पटना: दावत-ए-इफ्तार में बिहार की सियासत के नये-नये रंग देखने को मिल रहे हैं. कभी नीतीश से राजनीतिक मतभेद के कारण अलग हो चुके जीतनराम मांझी की इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार पहुंचे. लेकिन तेजस्वी की गैरमौजूदगी से सियासी हलके में गर्मी बढ़ गई.
दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया था. जिसमें सीएम नीतीश कुमार तो पहुंचे. लेकिन महागठबंधन के मुख्य अगुवा तेजस्वी यादव पार्टी से नदारद रहे. इतना ही नहीं रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भी इस दावत में नहीं पहुंचे. इसके अलावा वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी मांझी की इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हुए.
नीतीश कुमार का टोपी पहनाकर स्वागत
वहीं, जीतनराम मांझी की इफ्तार पार्टी में उनके सियासी दुश्मन सीएम नीतीश कुमार पहुंचे. मांझी ने यहां नीतीश कुमार का स्वागत करते हुए उन्हें टोपी पहनाई. इस दौरान दोनों एक दूसरे के अगल-बगल में बैठे दिखे. काफी देर तक सीएम नीतीश वहां रहे उसके बाद वह निकल गये.
मांझी की पार्टी में कौन-कौन पहुंचा
सीएम नीतीश कुमार के अलावा वहां महागठबंधन के नेताओं का जमावड़ा लगा. जिसमें कांग्रेस के नेताओं के अलावा राजद के नेता भी पहुंचे. राजद से राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, शिवानंद तिवारी, भाई वीरेंद्र, इसके अलावा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदनमोहन झा और अब्दुल बारी सिद्धकी भी मांझी की इफ्तार पार्टी में पहुंचे.