पटना: कोरोना वायरस से जीतने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का होना बेहद जरूरी है. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं है. इसको लेकर बाढ़ अनुमंडल में सोशल डिस्टेंसिंग का जहां पालन नही हो रहा है. वहां अनुमंडल पदाधिकारी की ओर से सख्ती बरती जा रही है. बाढ़ बाजार में लगने वाले सब्जी मार्किट और फल मार्किट में पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा है.
इसको लेकेर अनुमण्डल पदाधिकारी सुमित कुमार ने अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी और अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ मिलकर सब्जी मंडी सहित अन्य दुकानों का निरीक्षण किया. वहां चुना से एक-एक मीटर की दूरी पर चिन्ह अंकित कर दिया. ताकि लोग खरीददारी करते वक्त एक दूसरे से दूरी बनाएं रखें. दुकानदारों को सख्त लहजे में सोशल डिस्टेंसिंग मेन्टेन करवाने के लिए कहा गया है. एसडीएम सुमित कुमार लगातार खुद गश्ती कर रहे हैं और बेवजह घूमने वाले आम से लेकर खास और सरकारी कर्मियों तक को नहीं बख्स रहे हैं.
बिहार में 64 कोरोना मरीज
बता दें कि बिहार में 64 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं. जिसमें एक की मौत हो गई है. हालांकि इसस निजात दिलाने के लिए पुलिस-प्रशासन की ओर से लगातार काम किया जा रहा है. लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है.