पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज एक बार फिर से जनता दरबार (Janta Darbar) कार्यक्रम में लोगों की फरियाद सुन रहे हैं. साथ ही साथ लोगों की तकलीफों का स्पॉट समाधान भी हो रहा है. आज एक किसान फरियादी बनकर सीएम के जनता दरबार में हाजिर हुआ था. उसने अपनी व्यथा सीएम को बतायी और तत्काल उसका समाधान भी हो गया.
ये भी पढ़े: जनता दरबार 2.0 में नीतीश कुमार आज फिर सुनेंगे फरियाद
शेखपुरा के बरबीघा अंतर्गत जगदीशपुर के रहने वाले किसान ने मुख्यमंत्री को बताया कि उसके खेतों 400 बोरी गेहूं का उत्पादन हुआ था. उसने इसे बेचने के लिए सभी संभव स्थानों पर पहुंचकर गुजारिश की. किसाने पहले अपनी फसल को पैक्स को बेचने का प्रयास किया लेकिन निराशा हाथ लगी. उसके बाद कई स्थानों पर कोशिश की लेकिन उसकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया. यहां तक कि डीएम के पास भी अपनी गुहार लेकर पहुंचा था. वहां भी सुनवाई नहीं हुई. किसान का दावा है कि डीएम कार्यालय में तो बकायदा उसे धमकी भी दी गयी. यहां तक कहा गया कि जहां जा सकते हो जाओ, तुम्हारी फसल नहीं खरीदेंगे. गेहूं सड़ गया.
आखिरकार थकहारकर वह किसान सीएम के जनता दरबार में पहुंचा. उसने सीएम नीतीश कुमार को अपनी बतायी. इसका तत्काल फायदा भी हुआ. मुख्यमंत्री ने तुरंत कल्याण विभाग के प्रधान सचिव को किसान की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया.