ETV Bharat / state

शत्रुघ्न सिन्हा ने मजार पर चढ़ाई चादर, शांति और सद्भावना की मांगी दुआ

शत्रुघ्न सिन्हा ने खानकाह और बारगाये तकिया शरीफ के मजार पर चादरपोशी की. उन्होंने अमन और चैन की दुआ मांगी .

शत्रुघ्न सिन्हा
author img

By

Published : May 4, 2019, 10:30 PM IST

पटना: पटना साहिब सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव को लेकर जोरों से तैयारी में जुट गए हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने खानकाह और बारगाये तकिया शरीफ के मजार पर चादरपोशी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में शांति, सद्भावना और एकता के लिए आया हूं. वहीं, समर्थकों की काफी भीड़ थी.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि खानकाह और बारगाये तकिया शरीफ के मजार का दर्शन कर बहुत खुशी मिली. देश में एकता, सेकुलर, प्रगति और खुशहाली का दुआ मांग रहा हूं. देश के लिए आया हूं. यहां आना कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है. पहले का वादा पूरा करने आया हूं.

शत्रुघ्न सिन्हा का बयान

रवि शंकर प्रसाद से है टक्कर
बता दें कि पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा वर्तमान में सांसद हैं. बीजेपी ने इस बार शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं दिया. इससे नाराज होकर बिहारी बाबू कांग्रेस में शामिल हो गए. इस सीट पर कांग्रेस से शत्रुघ्न सिन्हा और बीजेपी से रवि शंकर प्रसाद चुनावी मैदान में हैं. यहां लोकसभा के सांतवें चरण के 19 मई को चुनाव है.

पटना: पटना साहिब सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव को लेकर जोरों से तैयारी में जुट गए हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने खानकाह और बारगाये तकिया शरीफ के मजार पर चादरपोशी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में शांति, सद्भावना और एकता के लिए आया हूं. वहीं, समर्थकों की काफी भीड़ थी.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि खानकाह और बारगाये तकिया शरीफ के मजार का दर्शन कर बहुत खुशी मिली. देश में एकता, सेकुलर, प्रगति और खुशहाली का दुआ मांग रहा हूं. देश के लिए आया हूं. यहां आना कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है. पहले का वादा पूरा करने आया हूं.

शत्रुघ्न सिन्हा का बयान

रवि शंकर प्रसाद से है टक्कर
बता दें कि पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा वर्तमान में सांसद हैं. बीजेपी ने इस बार शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं दिया. इससे नाराज होकर बिहारी बाबू कांग्रेस में शामिल हो गए. इस सीट पर कांग्रेस से शत्रुघ्न सिन्हा और बीजेपी से रवि शंकर प्रसाद चुनावी मैदान में हैं. यहां लोकसभा के सांतवें चरण के 19 मई को चुनाव है.

Intro:स्टोरी:-बिहारी बाबू ने की चाँदरपोसी।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-04-05-019.
एंकर:-पटनासिटी, पटना साहिब लोकसभा काँग्रेस के प्रत्यासी सीने स्टार शत्रुधन सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू ने पटना सिटी के कई खानकाह मजार पर आकर चाँदरपोसी कर जीत की दुआ की।पटनासिटी के मितनघाट स्तिथ खानकाह मुनामिया और बारगाये तकिया शरीफ खानकाह मजार पर आकर चाँदरपोसी करते हुए कहा कि पटना साहिब सूफी संतों की भूमि है जो मुझे दोदो बार पटना साहिब जैसे अल्लाह के बनाये कायनात को नेतृत्व करने का मौका मिला और आज फिर मै इस अल्लाह के कायनात में आकर चाँदरपोसी कर यह दुआ करता हुआ कि इसबार फिर पटना साहिब से अपनी ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पटना साहिब की जनता का इस्तकबाल करूँगा।
बाईट(शत्रुधन सिन्हा उर्फ बिहारी बाबू-सीने स्टार व पटना साहिब लोकसभा के कोंग्रेस प्रत्यासी)


Body:बिहारी बाबू ने की चाँदरपोसी।


Conclusion:बिहारी बाबू ने की चाँदरपोसी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.