पटना: पटना साहिब सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा चुनाव को लेकर जोरों से तैयारी में जुट गए हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने खानकाह और बारगाये तकिया शरीफ के मजार पर चादरपोशी की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में शांति, सद्भावना और एकता के लिए आया हूं. वहीं, समर्थकों की काफी भीड़ थी.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि खानकाह और बारगाये तकिया शरीफ के मजार का दर्शन कर बहुत खुशी मिली. देश में एकता, सेकुलर, प्रगति और खुशहाली का दुआ मांग रहा हूं. देश के लिए आया हूं. यहां आना कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं है. पहले का वादा पूरा करने आया हूं.
रवि शंकर प्रसाद से है टक्कर
बता दें कि पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा वर्तमान में सांसद हैं. बीजेपी ने इस बार शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं दिया. इससे नाराज होकर बिहारी बाबू कांग्रेस में शामिल हो गए. इस सीट पर कांग्रेस से शत्रुघ्न सिन्हा और बीजेपी से रवि शंकर प्रसाद चुनावी मैदान में हैं. यहां लोकसभा के सांतवें चरण के 19 मई को चुनाव है.