पटना: इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह की हत्या के बाद सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट के सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करना शुरू कर दिया है. आने-जाने वाले लोगों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है. एंट्री गेट से लेकर बाहर जाने-वाले पार्किंग में भी सीआईएसएफ के जवान तैनात किए गए हैं.
पटना एयरपोर्ट के सीआईएसएफ के एक अधिकारी की मानें तो वैसे भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हमेशा एयरपोर्ट पर मौजूद सीआईएसएफ लगातार चुस्त दुरुस्त रहते हैं. लेकिन जिस तरह की बाते सामने आई है. सीआईएसएफ के अधिकारी इसे प्राथमिकता देते हुए एयरपोर्ट क्षेत्र में और निगरानी बढ़ाते नजर आ रहे हैं. यहां तक कि एयरपोर्ट परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से विशेष निगरानी रखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'RCP टैक्स' का जिक्र करने वाले याद करें 'लारा टैक्स', विपक्ष को बोलने का अधिकार नहीं: BJP
बता दें कि बीते दिनों में बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए बेखौफ होकर खूनी खेल खेला. अपराधियों ने पटना एयरपोर्ट पर कार्यरत इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रुपेश सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया था. बाद में अपराधी आसानी से फरार हो गए. इस घटना के पूरे पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. साथ ही पटना एयरपोर्ट की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.