पटना: जेडीयू विधायक अमरनाथ गामी ने पान मसाला बैन पर सवाल खड़ा किया है. इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह ने भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अमरनाथ गामी के दिए बयान पर तो नीतीश कुमार को सोचना चाहिए.
सदानंद सिंह ने कहा कि जदयू के मुखिया तो नीतीश कुमार हैं. अमरनाथ गामी के बयान पर तो नीतीश कुमार को विचार करना चाहिए. इसके निराकरण के लिए तो नीतीश कुमार को कार्रवाई करनी चाहिए. अमरनाथ गामी के बयान पर तो जदयू विचार करेगा.
'प्रतिबंधों का औचित्य ही क्या है?'
इसके साथ सदानंद सिंह ने कहा कि कांग्रेस यह जानती है कि शराब, पान मसाला और गुटखा सब लिए नुकसानदायक है. इसकी बंदी सही है. लेकिन प्रतिबंधों के बाद खुलेआम शराब और गुटखा मिल रहा है. प्रदेश में फिर इन प्रतिबंधों का औचित्य ही क्या है?
ये भी पढ़े: JDU के इस विधायक ने ही पान मसाला बैन पर उठाए सवाल, शराबबंदी पर नीतीश को दी सलाह
'रोजगार की हो व्यवस्था'
बता दें कि जेडीयू विधायक अमरनाथ गामी ने सीएम नीतीश कुमार के पान-मसाला बैन पर सवाल खड़ा किया है. उनका कहना है कि बैन करने से पहले सरकार को इस कारोबार से जुड़े लोगों के लिये सोचना चाहिए. इनके लिए रोजगार सृजन करना चाहिए था.