पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो चुकी है. दूसरे चरण के उम्मीदवारों को सिंबल देने की शुरूआत हो चुकी है. राष्ट्रीय जनता दल में लगातार प्रत्याशियों को सिंबल बांटे जा रहे हैं. इसके साथ ही कई आरजेडी विधायकों के इस बार टिकट कटने की खबर सामने आ रही है. बरौली और तरैया के बाद हरसिद्धि और केसरिया विधायक का भी टिकट कटने की खबर है. हालांकि, पार्टी की ओर से अभी तक इसकी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है.
चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक नए राजनीतिक समीकरण के तहतजिन विधायकों का टिकट कटा है उन्हें कहीं और समायोजित किया जा सकता है. इन सबके बीच बाहुबली शहाबुद्दीन की पत्नी हिना साहब एक बार फिर चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं. उन्हें सिवान जिले के रघुनाथपुर सीट से सिंबल मिल सकता है.
केसरिया विधायक का कटा टिकट
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केसरिया के वर्तमान विधायक डॉ राजेश कुमार की जगह राष्ट्रीय जनता दल ने इस बार संतोष कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है. हरसिद्धि विधानसभा सीट से इस बार नागेंद्र राम को पार्टी का सिंबल मिला है. साहेबपुर कमाल से वर्तमान विधायक श्रीनारायण यादव के बेटे ललन कुमार को टिकट दिया गया है.
कई प्रत्याशियों को मिला सिंबल
दरभंगा ग्रामीण से ललित कुमार यादव, कांटी से मोहम्मद इसराइल मंसूरी, मोहिउद्दीनपुर से एज्या यादव, उजियारपुर से आलोक कुमार मेहता और हाजीपुर से देव कुमार चौरसिया को सिंबल मिला है. सूत्रों के मुताबिक सिवान से अवध बिहारी चौधरी, एकमा से श्रीकांत, गरखा से मुनेश्वर चौधरी, बनियापुर से केदारनाथ सिंह,, छपरा से रणधीर सिंह, बिहपुर से वर्षा रानी, गोपालपुर से शैलेश कुमार, परसा से छोटे लाल राय को भी सिंबल मिल चुका है.
7 नवंबर को तीसरे चरण का चुनाव
बता दें कि रणधीर सिंह बाहुबली प्रभुनाथ सिंह के बेटे हैं जिन्हें इस बार छपरा से उम्मीदवार बनाया गया है. इनके अलावा पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी अलीनगर से एक बार फिर पार्टी के प्रत्याशी होंगे. 7 नवंबर को होने वाले तीसरे चरण के चुनाव के लिए भी राजद ने कई उम्मीदवारों को सिंबल दे दिया है.
आरजेडी ने अभी लिस्ट नहीं की जारी
मिली जानकारी के अनुसार मोतिहारी से ओम प्रकाश साहनी, निर्मली से यदुवंश यादव, सुरसंड से अबू दुजाना, गायघाट से निरंजन राय, ढाका से फैसल रहमान, बाजपट्टी से मुकेश यादव, नरकटियागंज से शमीम अहमद और सरायरंजन से अरविंद कुमार साहनी को सिंबल मिल गया है. उम्मीदवारों के नाम की आधिकारिक पुष्टि पार्टी की लिस्ट जारी होने के बाद ही होगी.