पटनाः चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल ने अपने विधायकों की एक महत्वपूर्ण बैठक राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर बुलाई है. इस बैठक में तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी के अलावा पार्टी के तमाम महत्वपूर्ण नेता शामिल होंगे. राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राजद विधायक दल की बैठक चल रही है. यह बैठक तेजस्वी यादव के नेतृत्व में की जा रही है.
विधायक दल की बैठक
इस बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और महागठबंधन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. वहीं कोरोना को लेकर तेजस्वी अपने विधायकों से बात करेंगे. साथ ही राज्य सरकार की खामियों को प्रमुखता के साथ अपने विधायकों को जन-जन के बीच जाकर रखने का निर्देश देंगे.
गुरुवार को भी हुई थी बैठक
बता दें कि गुरुवार को भी राबड़ी आवास पर कांग्रेस और आरजेडी ने बैठक की थी. देर शाम तक चली इस बैठक में पूर्व सीएम राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदनमोहन झा के साथ-साथ सदानंद सिंह और अखिलेश सिंह मौजूद रहे.