पटना: आरक्षण को लेकर जदयू नेता डॉक्टर अजय आलोक के बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है. राजद ने जदयू नेता के बयान की कड़ी निंदा की है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि वे दलितों से माफी मांगें.
यह भी पढ़ें- RJD में बड़े 'भूकंप' के आसार! सुशील मोदी का दावा- घुटन महसूस कर रहे कई विधायक
जदयू नेता अजय आलोक ने ट्वीट किया था कि जिस व्यक्ति ने एक बार आरक्षण का लाभ ले लिया उसके परिवार को दोबारा आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए. उनका तर्क है कि इससे आरक्षण सीमित परिवारों तक सिमट कर रह जाता है.
आरएसएस के एजेंडे पर चल रहे अजय आलोक
अजय आलोक के इस बयान पर राजद ने पलटवार किया है. राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि अजय आलोक के बयान से साफ पता चलता है कि वह आरएसएस के एजेंडे पर चल रहे हैं. आरक्षण खत्म करने की साजिश हो रही है.
"बीजेपी और आरएसएस शुरू से आरक्षण के खिलाफ हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यह समझना चाहिए कि जिसके साथ मिलकर आजकल वे सरकार चला रहे हैं उनलोगों ने आरक्षण का विरोध किया था. आरएसएस के दबाव में जदयू नेता ऐसी बात कह रहे हैं. नीतीश कुमार को ऐसे प्रवक्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और प्रायश्चित करते हुए दलितों से माफी मांगनी चाहिए."- श्याम रजक, राष्ट्रीय महासचिव, राजद