पटनाः जिले के गांधी मैदान में 8 अक्टूबर को दशहरा कमेटी ट्रस्ट की ओर से रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कमेटी की ओर से पिछले 64 वर्ष से यहां रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कलाकारों की ओर से कार्यक्रम के दौरान बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. वहीं, इस बार कार्यक्रम में रूस से आए कलाकारों की ओर से भारतीय संस्कृति की झांकी भी देखने को मिलेगी.
आतिशबाजी रहेगी आकर्षण का केंद्र
ट्रस्ट संयोजक मुकेश कुमार ने बताया कि इस बार रावण वध देखने आने वाले लोगों को गांधी मैदान में सुंदर लाइटिंग देखने को मिलेगी. वहीं, इस वर्ष होने वाले कार्यक्रम में कोलकाता के कलाकारों की ओर से शानदार आतिशबाजी भी की जाएगी. यहां पर आतिशबाजी राजधानी के कुशल आतिशबाजों की ओर से तैयार की जा रही है.
75 फीट के रावण का होगा वध
दशहरा कमेटी ट्रस्ट की ओर से इस बार रावण के पुतले की ऊंचाई 75 फीट रखी गई है. वहीं, मेघनाथ की ऊंचाई 70 फीट और कुम्भकरण के पुतले की ऊंचाई 65 फीट रखी गई है. पुतले के निर्माण के लिए गया से कुशल कलाकारों को बुलाया गया है. इस वर्ष सभी पुतलों का निर्माण गांधी मैदान में ही किया जा रहा है. बारिश के मौसम को देखते हुए सभी पुतलों को प्लास्टिक से ढंका जाएगा. वहीं, इस बार दशहरा के मौके पर गांधी मैदान में भगवान श्री रामचंद्र 75 फीट रावण के पुतले को जलाकर असत्य पर सत्य की जीत का संदेश देंगे.
रूस के कलाकार दिखाएंगे भारतीय संस्कृति की झांकी
ट्रस्ट के संयोजक ने बताया कि ट्रस्ट की ओर से पटना वासियों को हर साल कुछ नया दिखाने का प्रयास रहता है. पिछले साल केरल से आए किन्नरों की ओर से भगवान के रूपों की झांकी प्रस्तुत की गई थी. इस वर्ष कुछ अलग करने की भावना से दशहरा कमेटी ट्रस्ट की ओर से रशिया के कलाकारों को बुलाया है, इनकी ओर से भारतीय संस्कृति की झांकी देखने को मिलेगी.