ETV Bharat / state

जल निकासी नहीं होने से लोगों में गुस्सा, आक्रोश का शिकार हुए सांसद रामकृपाल यादव

स्थानीय लोगों ने दानापुर के रूपसपुर और सगुना मोड़ के पास सड़क जाम कर हंगामा किया. इस बीच जन समस्या जानने पहुंचे सांसद रामकृपाल यादव को भी लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा.

आक्रोश का शिकार हुए सांसद रामकृपाल यादव
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 10:38 PM IST

पटना: राजधानी में हुई लगातार बारिश ने पटना नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. बारिश बंद हो जाने के बाद भी कई इलाकों में नरकीय स्थिति बनी हुई है. दानापुर इलाके में जलजमाव जस के तस होने से स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने सरकार और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया.

गुरुवार को स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए. उन्होंने दानापुर के रूपसपुर और सगुना मोड़ के पास सड़क जाम कर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के साथ-साथ नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस बीच जन समस्या जानने पहुंचे सांसद रामकृपाल यादव को भी लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा.

patna
लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा

लोगों का गुस्सा जायज
आक्रोशित लोगों ने पहले तो सांसद रामकृपाल यादव की बात भी सुनने को तैयार नहीं थे. लेकिन, बाद में बहुत समझाने के बाद लोग शांत हुए. मौके पर सांसद रामकृपाल ने कहा कि लोगों का गुस्सा जायज है. उन्होंने कहा कि कई इलाकों का जमा पानी अब सड़ चुका है, जिससे काफी दुर्गंध आ रही है. ऐसे में कोई कार्रवाई ना होना लोगों के गुस्से का कारण है.

मौके पर पहुंचे सांसद रामकृपाल यादव

जल निकासी का दिया आश्वासन
मौके पर सांसद ने लोगों को धैर्य रखने के लिए कहा. साथ ही यह भी कहा कि वह नगर निगम के अधिकारियों से इस समस्या को लेकर बात करेंगे. प्रशासन को कोशिश नाकाफी है. फिलहाल, सांसद के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग शांत हो गए.

गौरतलब है कि लगातार हुई बारिश की वजह से दानापुर के गोला रोड, लेखानगर, बालाजी नगर, पटेल पथ और महावीर नगर सहित दर्जनों इलाके अब भी पूरी तरह से जलमग्न हैं. वहीं, नगर परिषद की तरफ से जल निकासी के लिए अबतक कोई कदम नहीं उठाया गया है.

पटना: राजधानी में हुई लगातार बारिश ने पटना नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है. बारिश बंद हो जाने के बाद भी कई इलाकों में नरकीय स्थिति बनी हुई है. दानापुर इलाके में जलजमाव जस के तस होने से स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने सरकार और नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया.

गुरुवार को स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए. उन्होंने दानापुर के रूपसपुर और सगुना मोड़ के पास सड़क जाम कर हंगामा किया. इस दौरान उन्होंने सरकार के साथ-साथ नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस बीच जन समस्या जानने पहुंचे सांसद रामकृपाल यादव को भी लोगों का गुस्सा झेलना पड़ा.

patna
लोगों ने सड़क जामकर किया हंगामा

लोगों का गुस्सा जायज
आक्रोशित लोगों ने पहले तो सांसद रामकृपाल यादव की बात भी सुनने को तैयार नहीं थे. लेकिन, बाद में बहुत समझाने के बाद लोग शांत हुए. मौके पर सांसद रामकृपाल ने कहा कि लोगों का गुस्सा जायज है. उन्होंने कहा कि कई इलाकों का जमा पानी अब सड़ चुका है, जिससे काफी दुर्गंध आ रही है. ऐसे में कोई कार्रवाई ना होना लोगों के गुस्से का कारण है.

मौके पर पहुंचे सांसद रामकृपाल यादव

जल निकासी का दिया आश्वासन
मौके पर सांसद ने लोगों को धैर्य रखने के लिए कहा. साथ ही यह भी कहा कि वह नगर निगम के अधिकारियों से इस समस्या को लेकर बात करेंगे. प्रशासन को कोशिश नाकाफी है. फिलहाल, सांसद के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग शांत हो गए.

गौरतलब है कि लगातार हुई बारिश की वजह से दानापुर के गोला रोड, लेखानगर, बालाजी नगर, पटेल पथ और महावीर नगर सहित दर्जनों इलाके अब भी पूरी तरह से जलमग्न हैं. वहीं, नगर परिषद की तरफ से जल निकासी के लिए अबतक कोई कदम नहीं उठाया गया है.

Intro:पिछले दिनों हुई लगातार बारिश ने पटना के कई इलाकों की स्थिति नारकीय बना दी है। दानापुर के कई इलाको में जलजमाव की समस्या अब भी बनी हुई है और इस समस्या से निपटने के लिए प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नही होने से लोग अब आक्रोशित हो रहे है और हर रोज सड़क पर उतर कर हंगामा कर रहे है। Body:गुरुवार को भी गुस्साये लोगो ने दानापुर के रूपसपुर और सगुना मोड़ के पास सड़क जाम कर हंगामा किया और सरकार के साथ साथ नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों से मिलने पहुंचे स्थानीय सांसद रामकृपाल यादव की बात भी लोग सुनने को तैयार नही थे पर बाद में सांसद ने लोगो की समस्या को वाजिब बताते हुए कहा कि लोगो का गुस्सा जायज है क्योंकि दानापुर के दर्जनों इलाकों में जलजमाव की समस्या है । उन्होंने कहा कि कई इलाकों का जमा हुआ पानी तो अब सड़ चुका है जिससे काफी दुर्गंध आ रही है ऐसे में कोई कार्रवाई न होना लोगो के गुस्से का कारण है। Conclusion:उन्होंने कहा कि उनकी पहल पर थोड़ा बहुत काम हुआ है पर वो नाकाफी है। लिहाजा वो प्रशासन और सरकार से आग्रह करेंगे कि दानापुर इलाके पर विशेष ध्यान देते हुए जलजमाव की समस्या को दूर करने के साथ साथ दवा का छिड़काव भी कराए ताकि किसी तरह की बीमारी न फैले। फिलहाल सांसद की पहल और आश्वासन के बाद लोगो ने जाम को हटा लिया है। गौरतलब है कि लगातार हुई बारिश की वजह से दानापुर के गोला रोड, लेखानगर,बालाजी नगर,पटेल पथ और महावीर नगर सहित दर्जनों इलाके अब भी पूरी तरह से जलमग्न है और नगर परिषद की तरफ से जल निकासी के लिए अबतक कोई कदम नही उठाया गया है जिससे लोग अक्रोशित है।
बाईट - रामकृपाल यादव- सांसद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.