पटनाः जिले के कदमकुआं थाना क्षेत्र में मॉब लिंचिंग जैसी घटना होते-होते रह गई, दरअसल यहां थानाध्यक्ष की सूझबूझ से यह घटना घटते-घटते रह गई. पूरा मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र के अप्सरा होटल का है, जहां अपनी मां को लंच देकर घर वापस लौट रही रविंद्र बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने की फिराक लगी एक अधेड़ उम्र की महिला भीड़ की हत्थे चढ़ गई. भीड़ ने महिला की जमकर पिटाई कर दी.
आरोपी महिला से पूछताछ जारी
मामले की जानकारी मिलते हैं कदम कुआं थानाध्यक्ष अपने पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. अधेड़ महिला को पीट रहे सैकड़ों लोगों के चंगुल से बाहर निकाला. वहीं, भीड़ में मौजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि ये महिला एक छात्रा को जबरन अपने साथ ले जाने की जिद कर रही थी. जब उस बच्ची से पूछा गया कि इस महिला से उसका क्या रिश्ता है, उस छात्रा ने इस महिला से किसी प्रकार के कोई रिश्ते से इंकार कर दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अधेड़ उम्र की महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मैट्रिक की परीक्षा दे रही है छात्रा
घटना की शिकार हुई लोहानीपुर की रहने वाली पीड़ित छात्रा ने बताया कि वह इस साल मैट्रिक की परीक्षा दे रही है. मंगलवार की दोपहर वह अपनी मां को लंच देकर वापस अपने साइकिल से घर लौट रही थी. इसी बीच अप्सरा होटल के पास मौजूद महिला ने जबरन उसकी साइकिल को रोककर उसे अपने साथ चलने को कहा. उसने कहा कि जब उसने इसका विरोध किया तो महिला ने उसके साथ खींचातानी शुरू कर दी. छात्रा ने बताया कि अधेड़ उम्र की महिला के इस हरकत को देखकर उसने शोर मचाया, तब मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उस महिला के चंगुल से उसे छुड़ाया.