ETV Bharat / state

पूर्णिया में मिला टाइम बम! घड़ी में सेट था 12 बजकर 25 मिनट का समय

पूनम दुगड़वाल के घर की चौखट से टाइम बम की बरामदगी की गई है. हालांकि, पुलिस ने इस बात की पुष्टी नहीं की है कि बरामद गिफ्ट पैकेट में टाइमर सेट चीज आखिर क्या है.

police-recovered-a-time-bomb-in-purnea
author img

By

Published : May 19, 2019, 9:11 PM IST

पूर्णिया: जिले के सदर थाना क्षेत्र से टाइम बम जैसे गिफ्ट की बरामदगी हुई है. इस गिफ्ट की वजह से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और बम निरोधक की मौजूदगी में गिफ्ट की बरामदगी कर ली है. पुलिस के मुताबिक ये बम है या कुछ और ये तो जांच के बाद पता चलेगा.

पाट व्यवसाई भवन के बगल में पूनम दुगड़वाल के घर के बाहर किसी ने गिफ्ट पैकेट में टाइम बम जैसी चीज रख दिया था. पड़ोसियों की नजर, जब मकान के गेट पर रखे गिफ्ट पैकेट पर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी पूनम को दी. इस टाइमर जैसी चीज में 12 बजकर 25 मिनट का टाइम सेट था.

ये रहा वो गिफ्ट पैकेट

पुलिस महकमे में हड़कंप
टाइम बम की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस के वरीय पदाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे. उन्होंने तत्काल डॉग स्क्वायड और बम निरोधक से जांच कर गिफ्ट पैकेट की बरामदगी की. थानाध्यक्ष राणा कुमार के मुताबिक जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये क्या है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

इससे पहले भी मिला था ऐसा गिफ्ट
पूनम की माने तो पिछले दिनों उनकी बेटी के पास भी एक गिफ्ट पैकेट मिला था. जिसे खोलने पर उसमें बन्दूक की गोली निकली थी. पूनम की बेटी दिल्ली में रह पढ़ाई करती है. गिफ्ट पैकेट में एक खत भी था, जिसमे लिखा था कि इसकी जानकारी अपने पिता को दे देना. इससे लगता है कि या तो कोई पूनम के परिवार को दहशत में लाना चाहता है.

पूर्णिया: जिले के सदर थाना क्षेत्र से टाइम बम जैसे गिफ्ट की बरामदगी हुई है. इस गिफ्ट की वजह से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. मौके पर पहुंची पुलिस ने डॉग स्क्वायड और बम निरोधक की मौजूदगी में गिफ्ट की बरामदगी कर ली है. पुलिस के मुताबिक ये बम है या कुछ और ये तो जांच के बाद पता चलेगा.

पाट व्यवसाई भवन के बगल में पूनम दुगड़वाल के घर के बाहर किसी ने गिफ्ट पैकेट में टाइम बम जैसी चीज रख दिया था. पड़ोसियों की नजर, जब मकान के गेट पर रखे गिफ्ट पैकेट पर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी पूनम को दी. इस टाइमर जैसी चीज में 12 बजकर 25 मिनट का टाइम सेट था.

ये रहा वो गिफ्ट पैकेट

पुलिस महकमे में हड़कंप
टाइम बम की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं, पुलिस के वरीय पदाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे. उन्होंने तत्काल डॉग स्क्वायड और बम निरोधक से जांच कर गिफ्ट पैकेट की बरामदगी की. थानाध्यक्ष राणा कुमार के मुताबिक जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि ये क्या है. फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.

इससे पहले भी मिला था ऐसा गिफ्ट
पूनम की माने तो पिछले दिनों उनकी बेटी के पास भी एक गिफ्ट पैकेट मिला था. जिसे खोलने पर उसमें बन्दूक की गोली निकली थी. पूनम की बेटी दिल्ली में रह पढ़ाई करती है. गिफ्ट पैकेट में एक खत भी था, जिसमे लिखा था कि इसकी जानकारी अपने पिता को दे देना. इससे लगता है कि या तो कोई पूनम के परिवार को दहशत में लाना चाहता है.

Intro:पूर्णिया के सदर थाना के पाट व्यवसाई भवन के बगल में पूनम दुगड़वाल के घर के बाहर किसी ने गिफ्ट पैकेट में टाइमर बम को रख दिया था । पड़ोसी की नजर जब मकान के गेट पर रखी गिफ्ट पैकेट पर पड़ी यो उसने इसकी जानकारी पूनम को दी ।बम में 12 बजकर 25 मिनट का समय सेट था ।


Body:पूनम दुगड़वाल के घर के बाहर किसी ने गिफ्ट पैकेट में टाईमर बम डालकर गेट के बाहर रख फरार हो गया । बम मिलने की जानकारी मिलते ही बात आग की तरह शहर में फैल गई और लोग उस स्थल पर पहुचने लगे । स्थानीय लोग ने इस बात मि जानकारी पुलिस को दी । पुलिस के वरीय पदाधिकारी पुलिस बल के साथ बम बाली जगह पर खोजी डॉग के साथ पहुँच गई और बगल में लगे सी सी कैमरे को खंगालने लगी । पूनम की माने तो पिछले दिनों उनकी बेटी के पास भी एक गिफ्ट पैकेट मिला था । जिसे खोलने पर उसमें बन्दूक की गोली निकली थी । जिसकी जानकारी बेटी ने पिता को दी थी पूनम की बेटी दिल्ली में रह पढ़ाई करती है । गिफ्ट पैकेट में एक खत भी था जिसमे लिखा था कि इसकी जानकारी अपने पिता को दे देना । इससे लगता है कि या तो कोई पूनम के परिवार को दहशत में लाना चाहता है या फिर पूर्णिया को दहलाने का मुकाम था । पुलिस के अब सी सी कैमरे के विजुअल से ही अपराधी की पहचान हो सकेगी ।
BH_PUR_VO+ BYTE
BYTE---मुकेश ( चश्मदीद )
BYTE--- पूनम दुगड़वाल ( घर मालिक )
BYTE--- राणा कुमार ( थाना अध्यक्ष )


Conclusion:स्थानीय की समझ बुझ से बड़ी घटना घटने से बच गई । नही तो पूर्णिया ने आज बड़ी घटना घट सकती थी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.