ETV Bharat / state

पटना: पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के SP को लिखा पत्र, पुलिस निरीक्षकों की मांगी सूची

राजधानी में पुलिस मुख्यालय ने बिहार के सभी जिले के एसपी को पत्र लिखकर जल्द से जल्द पुलिस अवर निरीक्षक के डाटा की मांग की है. बिहार पुलिस मुख्यालय के आईजी की तरफ से इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेज दिया गया है.

सूची
सूची
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 2:32 PM IST

पटना: बिहार के कुछ थानों में थानेदार के रूप में इंस्पेक्टर की पोस्टिंग करनी है. वहीं थानों में सब इंस्पेक्टर को प्रभार दिए जाने पर पुलिस मुख्यालय सख्त हो गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में सभी वरीय पुलिस अधीक्षक, एसपी और रेल एसपी से रिपोर्ट तलब की है. बिहार पुलिस मुख्यालय के आईजी की तरफ से इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेजा गया है.

 police headquarters wrote a letter to sp of all districts  Submit
पुलिस निरीक्षकों की मांगी गई सूची

पत्र जारी कर मांगी सूचना
पुलिस मुख्यालय ने पत्र जारी कर बिहार के सभी जिले के एसपी से सूचना मांगी है. पुलिस निरीक्षक के लिए चिन्हित स्थानों में पुलिस अपर निरीक्षक कोटि के पदाधिकारियों को थाना के प्रभार दिए जाने से संबंधित सूचना मांगी गई है. इस पत्र में अनक्वालिफाइड किए गए पुलिस निरीक्षकों की सूची मांगी गई है.

 police headquarters wrote a letter to sp of all districts  Submit
मुख्यालय से जारी पत्र

जल्द से जल्द डाटा उपलब्ध कराने की मांग
गृह विभाग ने पिछले साल 24 जून को पुलिस मैनुअल के अनुसार तीन ब्लैक मार्का की सजा दिए गए दारोगा और इंस्पेक्टरों को थाने की कमान देने से रोक दिया था. इसका अर्थ यह हुआ कि जिन्हें तीन मार्क था, उन्हें थानेदार की कुर्सी नहीं देनी थी. दरअसल गृह विभाग के विशेष शाखा के माध्यम से थाना अध्यक्ष के पद हेतु अनक्वालिफाइड पुलिस निरीक्षकों की सूची पुलिस मुख्यालय से मांगी गई है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस शिक्षक रेल साहित्य को पत्र लिखा गया है कि जल्द से जल्द सभी पुलिस अधीक्षक ईमेल के माध्यम से अति शीघ्र पुलिस मुख्यालय को डाटा उपलब्ध कराया.

पटना: बिहार के कुछ थानों में थानेदार के रूप में इंस्पेक्टर की पोस्टिंग करनी है. वहीं थानों में सब इंस्पेक्टर को प्रभार दिए जाने पर पुलिस मुख्यालय सख्त हो गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में सभी वरीय पुलिस अधीक्षक, एसपी और रेल एसपी से रिपोर्ट तलब की है. बिहार पुलिस मुख्यालय के आईजी की तरफ से इस संबंध में सभी जिलों को पत्र भेजा गया है.

 police headquarters wrote a letter to sp of all districts  Submit
पुलिस निरीक्षकों की मांगी गई सूची

पत्र जारी कर मांगी सूचना
पुलिस मुख्यालय ने पत्र जारी कर बिहार के सभी जिले के एसपी से सूचना मांगी है. पुलिस निरीक्षक के लिए चिन्हित स्थानों में पुलिस अपर निरीक्षक कोटि के पदाधिकारियों को थाना के प्रभार दिए जाने से संबंधित सूचना मांगी गई है. इस पत्र में अनक्वालिफाइड किए गए पुलिस निरीक्षकों की सूची मांगी गई है.

 police headquarters wrote a letter to sp of all districts  Submit
मुख्यालय से जारी पत्र

जल्द से जल्द डाटा उपलब्ध कराने की मांग
गृह विभाग ने पिछले साल 24 जून को पुलिस मैनुअल के अनुसार तीन ब्लैक मार्का की सजा दिए गए दारोगा और इंस्पेक्टरों को थाने की कमान देने से रोक दिया था. इसका अर्थ यह हुआ कि जिन्हें तीन मार्क था, उन्हें थानेदार की कुर्सी नहीं देनी थी. दरअसल गृह विभाग के विशेष शाखा के माध्यम से थाना अध्यक्ष के पद हेतु अनक्वालिफाइड पुलिस निरीक्षकों की सूची पुलिस मुख्यालय से मांगी गई है. पुलिस मुख्यालय ने सभी जिला पुलिस शिक्षक रेल साहित्य को पत्र लिखा गया है कि जल्द से जल्द सभी पुलिस अधीक्षक ईमेल के माध्यम से अति शीघ्र पुलिस मुख्यालय को डाटा उपलब्ध कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.