पटना: एक तरफ जहां बिहार में पूर्णत शराबबंदी है. इसके बावजूद इससे जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पटना पुलिस भी अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में भी जुटी हुई है. नौबतपुर पुलिस को अवैध शराब के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नौबतपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर थाना क्षेत्र के बड़ी कोपा गांव के पास बीते रात नौबतपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाइक को भी मौके से जब्त किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान बड़ी कोपा गांव निवासी पोंगल शर्मा उर्फ राजू कुमार के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: कल तक मिल जाएगा उत्तराखंड को नया मुख्यमंत्री : दुष्यंत गौतम
वहीं, दूसरी घटना नौबतपुर थाना क्षेत्र के निसरपुरा लॉक से एक शराब तस्कर को 6 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है, जो पूर्व में शराब के मामले में कई बार जेल जा चुका है. गिरफ्तार युवक की पहचान अखिलेश राम के रूप में हुई है, जो निसरपुरा लख का रहने वाला है. होली का त्यौहार और पंचायत चुनाव को लेकर भी नौबतपुर पुलिस पूरी तरह अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी में लगी हुई है. वहीं, इस छापेमारी अभियान के बाद शराब तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है.