पटना: कोरोना संक्रमण काल में पीएमसीएच की नर्सों ने बढ़-चढ़कर योगदान दिया है. वहीं शनिवार को पीएमसीएच की नर्सों ने जमकर हंगामा किया. उनका कहना है कि सर्जिकल स्टोर रूम के बाहर मेडिकल ग्लव्स, मास्क और संबंधित मेडिकल सामग्री लेने के लिए घंटों धूप में खड़ा रहना पड़ता है.
धूप में खड़ी रहतीं हैं नर्स
पीएमसीएच सर्जिकल स्टोर के बाहर हंगामा कर रही ए ग्रेड नर्सों ने आरोप लगाया कि पिछले 3 महीने से उन्हें महिलाओं के मासिक धर्म के दिनों के समय में मिलने वाली छुट्टी भी नहीं मिली है. जिसकी वजह से वह काफी तनाव में रहती हैं. साथ ही उन्होंने सर्जिकल स्टोर के इंचार्ज पर आरोप लगाया कि पिछले 2 महीनों से सुबह अपनी ड्यूटी करने आने वाली नर्सों को यहां के स्टोर इंचार्ज मेडिकल किट देने के लिए घंटों स्टोर के बाहर धूप में खड़े रखते हैं. जिसकी वजह से इन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
अधीक्षक के खिलाफ नारेबाजी
इसी मुद्दे को लेकर पटना पीएमसीएच सर्जिकल स्टोर के पास ए ग्रेड नर्सों ने सुपरिटेंडेंट के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं स्टोर इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. जिससे यहां पहुंचने वाली नर्सों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हैंड ग्लव्स, मास्क और अन्य मेडिकल किट दी जाती है.