पटना: मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे कर लिए हैं. हालांकि सरकार के सामने कोरोना वायरस के रूप में एक बड़ी चुनौती है. इन चुनौतियों से निपटने हुए सरकार ने ये सफलता हासिल की है. वहीं, सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा और विपक्ष आमने सामने है.
एक साल का कार्यकाल रहा बेमिसाल
एक साल पूरे होने पर भाजपा नेताओं ने सरकार की सफलता का दावा करते हुए कहा कि कहा कि इस सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं, जिससे देश को नई दिशा मिली है. इस पर विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सरकार आर्थिक मोर्चों पर विफल साबित हुई है.
एक साल के दौरान बेरोजगारी बढ़ी
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने केंद्र की सरकार के एक साल के कार्यकाल को विफल करार दिया है. पार्टी प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि एक साल के दौरान बेरोजगारी बढ़ी है. उन्होंने कहा कि बीते दिनों अर्थव्यवस्था बेपटरी हुई और कोरोना वायरस महामारी के बीच कई मजदूरों ने जान गवाई है. लेकिन, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दावा किया कि केंद्र की सरकार ने कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. जिसमें कश्मीर मसले पर केंद्र का साहसिक फैसला, राम मंदिर विवाद सुलझाना और कोरोना से लड़ने में अपना दम दिखाना आदि शामिल हैं. उन्होंने कहा है कि कोरोना से लड़ने के लिए आज की तारीख में 5 लाख बेड तैयार हैं. पहले जहां जांच के एक केंद्र हुआ करते थे अब वहीं, इनकी संख्या 600 से अधिक है. इसके अलावा देश के अंदर पीपीपी किट, मॉस्क और जांच किट देश में ही बड़े पैमाने पर बनाए जा रहे हैं.