पटना: विधान परिषद में विपक्ष के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि जो गलती मुकेश सहनी के भाई ने की थी, वही गलती रामप्रीत पासवान के बेटे ने की है. बता दें कि रामप्रीत पासवान पर कार्रवाई की मांग करते हुए विपक्ष के सदस्य वेल में पहुंच गए और जमकर हंगामा करने लगे.
इसे भी पढ़ें: बिहार में होली मिलन समारोह पर रोक, स्कूल फिर से बंद करने पर विचार, दूसरे राज्यों से आने वालों पर पैनी नजर
कांग्रेस नेता ने उठाया सवाल
पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान के पुत्र दीपक कल्याण उर्फ छोटू नल-जल योजना की जांच दल में शामिल होकर पहुंचे. रुपौली प्रखंड की पंचायतों से जुड़े मामले में रामप्रीत पासवान के पुत्र जांच दल में शामिल थे. इसे लेकर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने विधान परिषद में सवाल उठाया और उसके बाद पूरा विपक्ष वेल में आ गया.
ये भी पढ़ें: ये कैसा सम्मान? बेटी महोत्सव में बार बालाओं का रात भर अश्लील डांस
विपक्ष ने की कार्रवाई की मांग
विपक्ष का आरोप है कि सरकार के मंत्री लगातार मनमानी कर रहे हैं. साथ ही प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहे हैं. पहले मुकेश साहनी के भाई लगातार कई सरकारी कार्यक्रमों में धड़ल्ले से शामिल होते रहे और अब पीएचईडी मंत्री के बेटे सरकारी जांच दल में शामिल होकर क्या साबित करना चाहते हैं. विपक्ष ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.