पटना: नीतीश कैबिनेट में आज नए 17 मंत्रियों को शामिल किया गया है. शपथ ग्रहण के बाद उन्हें विभाग भी अलॉट कर दिया गया है. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने संवाद भवन में कैबिनेट की बैठक की. इस बैठक में नए मंत्री भी शामिल रहे.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. कैबिनेट की बैठक में 10 एजेंडों पर मुहर लगी है.
कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला:-
- बिहार प्रोबेशन सेवा के कर्मियों को वेतन का लाभ
- नियमावली 2014 के स्थान पर बनी नहीं नियमावली
- बिहार प्रोबेशन सेवा नियमावली 2021 की स्वीकृति
- बोधगया में ग्लोवल लर्निंग सेंटर-नालन्दा इंस्टीच्यूट ऑफ दलाई लामा के लिए 5 करोड़ 79 लाख रुपये रिलीज पर मुहर
- बिहार नगरपालिका सेवा संवर्ग नियमावली 2021 की स्वीकृति
- बोधगया डोभी रोड पर बनेगा थ्री स्टार होटल
- 3 करोड़ 5 लाख की लागत आएगी खर्च
- होटल बनाये जाने पर कैबिनेट की मुहर
- निजी पूंजी निवेश पर कैबिनेट की मुहर
- कला संस्कृति के क्षेत्रीय कर्मियों के लिए नियुक्ति, प्रोन्नति और अन्य सेवाशर्त का निर्धारण पर मुहर
- होम गार्ड के जवानों की दुर्घटना में मौत और स्थाई अपंग होने पर उनके आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नामांकन करने के मामले में फैसला
- बिहार कैबिनेट की बैठक में 10 मामलों पर सहमति बनी. जिनमे बजट सत्र से संबंधित चार विधायक मामले पर मुहर लगी. कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि आज की बैठक में कृषि विभाग के दो मामलों पर सहमति बनी है.
- गृह विभाग के तहत होमगार्ड के जवानों की ड्यूटी के दौरान मौत होने पर उनके आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने के नियम में कई बदलाव किए गए हैं. अब होमगार्ड के जवानों के आश्रितों को सरकारी नौकरियों में समान अवसर दिया जाएगा. गृह विभाग द्वारा बिहार प्रोबेशन सेवा के नवनियुक्त अधिकारियों को वार्षिक वेतन वृद्धि पर मुहर लगी.
- बोधगया में बन रहे नालंदा इंस्टीट्यूट ऑफ दलाई लामा ग्लोबल लर्निंग सेंटर के लिए दिए गए भूमि पर लगने वाले निबंधन शुल्क को माफ किया गया. बिहार नगर पालिका सेवा संवर्ग नियमावली 2021 की स्वीकृति दी गई.