पटनाः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता निखिल कुमार को औरंगाबाद से टिकट नहीं मिला है. टिकट काटे जाने से निखिल कुमार काफी आहत है. ईटीवी भारत से बात करते हुए पहली बार निखिल कुमार ने अपना दर्द बयां किया. उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे और उम्मीदवारों के चयन से वे बहुत आहत हैं.
निखिल कुमार ने कहा कि बिहार में कांग्रेस 15 सीटों पर दावेदार थी. कांग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी होते हुए भी बिहार में सिर्फ 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उन्होंने औरंगाबाद सीट कांग्रेस के खाते से कट जाने से दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सभी शिकायतें और सुझाव कांग्रेस के आलाकमान को बता दिये हैं.
जो हुआ वह गलत हुआ- निखिल कुमार
बता दें कि कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल के खिलाफ निखिल कुमार के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था. इसपर निखिल कुमार ने कहा कि ऐसा हुआ है तो यह बहुत ही गलत बात है.
अखिलेश सिंह के बेटे को आशीर्वाद : निखिल कुमार
अखिलेश सिंह के बेटे को रालोसपा से टिकट मिलने पर निखिल कुमार ने कहा कि यह उनका अपना निजी मामला है. वह अखिलेश सिंह के बेटे को आशीर्वाद देते हैं.
टिकट बेचने का लगाया आरोप
दरअसल निखिल कुमार चुनाव प्रचार समिति की बैठक में हिस्सा लेने सदाकत आश्रम पहुंचे थे. लेकिन उनके पहुंते ही निखिल कुमार समर्थक शक्ति सिंह गोहिल को काफी खरी-खोटी सुनाई. गोहिल के साथ कई समर्थकों ने अभद्र व्यवहार भी किया. समर्थकों ने उनपर टिकट बेचने का आरोप लगाया.