पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपनी पार्टी के विधायकों और विधायक सदस्यों के साथ वर्चुअल मीटिंग की. इस पर एनडीए नेताओं ने जमकर निशाना साधा. वहीं, एनडीए नेताओं पर अब राजद ने पलटवार किया है. राजद ने कहा है कि लालू प्रसाद यादव ने महज 3 मिनट मीटिंग क्या की, विरोधियों की नींद उड़ गई है.
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी से लालू यादव की अपील, कोविड टीका पूरे देश में हो फ्री
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लालू यादव लंबे अरसे के बाद अपने विधायकों के साथ मीटिंग किए हैं. इस पर एनडीए नेता बेचैन हो रहे हैं. इससे साफ है कि लालू यादव की वर्चुअल मीटिंग से वो कितना घबरा गए हैं.
विरोधियों को हो रही है चिंता
इसके अलावा मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि वर्तमान नीतीश सरकार करीब 16 साल शासन करने के बाद भी लोगों के लिए ना तो अस्पताल में बेड और ना ही ऑक्सीजन की व्यवस्था करवा पाई है. प्रदेश की जनता हताश और परेशान हैं. इस दौर में लालू यादव ने अपने तमाम विधायकों और अन्य नेताओं से अपने-अपने इलाके में पीड़ित मरीजों की हर संभव सहायता करने का निर्देश दिया है. इस पर भी विरोधियों को चिंता हो रही है.
विधायकों को राजद सुप्रीमो ने दिया निर्देश
बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने वर्चुअल मीटिंग के दौरान विधायकों को 3 मिनट तक संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना महामारी को लेकर नेताओं के सजग और सतर्क रहने को कहा. साथ ही उन्होंने विधायकों और नेताओं को निर्देश दिया कि वो अपने-अपने क्षेत्र में लोगों की हर संभव मदद करें. कोरोना संकट काल में सभी लोग एकजुट होकर पीड़ित लोगों की सहायता करें.