पटना/नयी दिल्ली: 17वीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस देश में 52 सीट ही जीत पाई. कई राज्यों में कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. बिहार में कांग्रेस सिर्फ 1 सीट जीती है. वहीं, कांग्रेस में इस्तीफे का दौर जारी है. कई प्रदेश अध्यक्षों ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष भी इस्तीफा देंगे या नहीं इसपर कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि अभी कांग्रेस को मजबूत करने का वक्त है. सभी कांग्रेस के नेताओं को मिलकर पार्टी के लिए काम करना होगा. कांग्रेस में जो भी नेता अपने पार्टी के नेताओं पर मीडिया में आकर सवाल उठा रहे हैं. उनको मीडिया में बयान न देकर पार्टी के अंदर अपनी बात रखनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बिहार में मिली हार के बाद महागठबंधन रहेगा या नहीं इसपर मैं कुछ नहीं कह सकता. वैसे कांग्रेस के स्थानीय नेता चाहते हैं कि बिहार में महागठबंधन रहे. कांग्रेस को गठबंधन में रहना चाहिए. इसलिए कांग्रेस महागठबंधन में है.
"पार्टी के लिये बेहतर क्या है इसका निर्णय हाईकमांड करेंगे"
वहीं, बिहार कांग्रेस के कुछ नेता बयान दे चुके हैं कि कांग्रेस को बिहार में अकेले चलने की नीति पर काम करना चाहिए. इसपर उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के सेंटिमेंट को हम समझते हैं. लेकिन पार्टी के लिये बेहतर क्या है इसका निर्णय पार्टी के हाईकमांड करेंगे.