पटना: मौसम विभाग ने बिहार के 15 जिलों के लिए तत्कालिक अलर्ट जारी किया है. इसमें पटना, भोजपुर, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, भभुआ, रोहतास, पश्चिम चंपारण ,पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर, सिवान ,अररिया और किशनगंज शामिल हैं.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट:-
- बिहार के कई जिलों में प्रचंड बिजली व व्रजपात की संभावना.
- ताजा रडार प्रेक्षण के अनुसार बिहार में वज्रपात व तेज बिजली की बढ़ रही है तीव्रता.
- तेज आंधी, बिजली के साथ बारिश की भी संभावना.
- लोगों से अपील, घरों से बाहर ना निकले.
अलर्ट जारी किए जिलों के कुछ भागों में अगले 2 से 3 घंटे में मेघ गर्जन, वज्रपात, बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार पटेल ने इसकी शुक्रवार को ही जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि बिहार में अगले 24 घंटे की चेतावनी है.
प्रचंड बिजली चमकने की संभावना
राज्य के अनेक जिलों में मेघ गर्जन के साथ माध्यम से प्रचंड बिजली चमकने की संभावना है. साथ ही राज्य के अनेक जिलों में व्रजपात के साथ बारिश की भी संभावना है. वही, मौसम वैज्ञानिक के अनुसार आने वाले 2 दिनों बिहार में तापमान में अधिक बदलाव नहीं होगा. बिहार में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा.