नई दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकील अहमद बिहार के मधुबनी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन यह सीट महागठबंधन में VIP के खाते में गई है. सीट बंटवारे पर शकील अहमद बोले-जनता चाहती थी कि मैं मधुबनी सीट से चुनाव लड़ूं पर गठबंधन में मन के मुताबिक हर चीज मिल जाए यह संभव नहीं है.
शकील अहमद ने कहा कि मैं मधुबनी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहता था. इसके बारे में पार्टी को भी बता दिया था. वहां की जनता चाहती थी कि अगर मधुबनी सीट कांग्रेस के खाते में आती है तो मैं चुनाव लड़ूं, लेकिन यह सीट VIP को गई. कांग्रेस पार्टी ने जो फैसला लिया है उसको मैं मानूँगा, कांग्रेस में रहना है तो फैसला मानना पड़ेगा. मैं मधुबनी से 3 बार विधायक और 2 बार सांसद रह चुका हूं .
वर्षों से कांग्रेस पार्टी में हूं- शकील अहमद
अगर मधुबनी की जनता चाहेगी तो क्या मधुबनी से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी ऐसा कोई निर्णयनहीं लिया है. मधुबनी में कार्यकर्ताओं से बात करूंगा, कांग्रेस में मेरे पिता जी भी थे, शुरू से मैं भी हूं इसके बाद भी मैं कांग्रेस छोड़ता हूं तो मुझे दुख होगा. लेकिन अभी मुझे कांग्रेस नहीं छोड़ना है
गठबंधन में मन मुताबिक सीट मिलना संभव नहीं
शकील अहमद ने कहा कि बिहार में महागठबंधन में कई दल हैं. सभी को ज्यादा सीट चाहिए और मनपसंद सीट चाहिए. लेकिन सभी दलों को मन के मुताबिक हर चीज मिल जाए यह संभव नहीं है. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भी मधुबनी सीट राजद को मिली थी.