पटना: राजधानी में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऑटो सवार किन्नरों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें कि किन्नरों का जत्था अनीसाबाद से बधाई कार्यक्रम से लौट रहा था. वहीं फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के पास स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने ऑटो सवार किन्नरों से छेड़खानी करते हुए गहनों की लूटपाट कर फरार हो गए.
जिसके बाद रानीपुर में किन्नरों का जत्था हंगामा करने लगा. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे किन्नरों को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया और थाना ले गए.
कार्यक्रम से लौट रहे थे वापस
किन्नर ने बताया कि वे लोग बधाई कार्यक्रम में फुलवारीशरीफ से अनीसाबाद की तरफ ऑटो से जा रहे थे. तभी टमटम पड़ाव के नजदीक स्कार्पियो पर सवार बदमाश ऑटो को ओवरटेक कर रोक लिया. बदमाश एक किन्नर को जबरन ऑटो से उतारने लगे. किन्नरों ने इसका विरोध किया तो बदमाश किन्नर के साथ मारपीट करने लगे. बदमाशों ने दो किन्नरों के गले से चैन झपटकर भागने लगे. किन्नरों ने ऑटो से बदमाशों का पिछा अनीसाबाद तक किया.
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड के चमोली में अब तक बिहार के 5 लोग लापता, टकटकी लगाए बैठे हैं परिजन
आरोपी के घर पहुंचकर हंगामा
पीछा करने के दौरान किन्नरों ने स्कार्पियो का ईंट मारकर आगे का शीशा भी फोड़ डाला, लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. किन्नरों ने एक बदमाश की पहचान रानीपुर निवासी बिशु के रूप में की. जब यह बात दूसरे किन्नरों तक पहुंची तो शहर की सभी किन्नर फुलवारीशरीफ में जमा हुए और आरोपित बिशु के घर लगभग 50 किन्नरों का जत्था पहुंचकर हंगामा करने लगा. किन्नरों का कहना था कि भागते समय बदमाशों ने रानीपुर में आने पर जान से मारने की धमकी दी थी. किन्नरों की मांग है कि आरोपी जब तक छीने गए सोने के चेन को वापस नहीं करता, तबतक वे लोग वहां से नहीं हटेंगे.