पटना: होली (Holi 2022) से पहले ही लोगों में होली का उत्साह देखने को मिलता है और अगर हम बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो यहां भी होली की खुमारी देखने को मिल रही है. इसी क्रम में लोजपा(रामविलास) के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उत्साह और उमंग के माहौल के बीच पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने फूल और गुलाल के साथ एक दूसरे को होली की शुभकामना एवं बधाई दी. चिराग पासवान (Chirag Paswan attend Holi Milan Samaroh in Patna) ने भी सभी को होली की बधाई दी है.
पिता को याद कर भावुक हुए चिराग: इस दौरान पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान को सभी नेताओं ने नमन किया. दरअसल रामविलास पासवान के निधन एवं कोविड के कारण एक अंतराल के बाद इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई सांसद चिराग पासवान ने सर्वप्रथम पार्टी के संस्थापक की तस्वीर पर पुष्प एवं गुलाल अर्पित कर उन्हें याद किया. इस दौरान चिराग पासवान भावुक नजर आए.
पढ़ें- स्काउट एंड गाइड ने पहली बार होली मिलन समारोह का किया आयोजन, अबीर गुलाल की खेली गई होली
होली मिलन समारोह का आयोजन: इसके बाद पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान एवं प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी. इस दौरान गायक मंडली द्वारा होली गीत की रंगारंग प्रस्तुति की गयी. इस क्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित तमाम नेता एवं कार्यकर्ता भी उत्साहपूर्वक होली गीत गाए. इस खास अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी और प्रदेश प्रधान महासचिव संजय पासवान ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामना देते हुए बिहार एवं बिहारियों की प्रगति एवं सुखमय भविष्य की कामना की.
पार्टी के तमाम नेता रहे मौजूद: लोजपा (रामविलास) के होली मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रधान महासचिव संजय पासवान, वरिष्ठ नेता डॉक्टर अरूण कुमार, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय, प्रदेश प्रवक्ता चंदन सिंह, राजेश भट्ट और अनुपम पासवान मौजूद रहे. होली मिलन समारोह के दौरान सारे गिले शिकवे भूल लोग एक मंच पर भी नजर आए. मंगलवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विद डिसेबिलिटी की तरफ से अखिल भारतीय दिव्यांग कवि सम्मेलन सह होली मिलन समारोह (Holi Milan Samaroh) का आयोजन किया गया. इस दौरान एक ही मंच पर पक्ष और विपक्ष के नेताओं के साथ-साथ हाल के दिनों में आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में हुए धांधली मामले को लेकर सुर्खियों में आए पटना वाले खान सर (khan Sir) भी मौजूद नजर आए थे.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP