पटना: आगामी 1 मार्च को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए जेडीयू ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. पटना के तमाम चौक-चौराहे जेडीयू के पोस्टर-बैनर से पट गए हैं. पार्टी कार्यालय के पास मिलर स्कूल मैदान और वीरचंद पटेल पथ पर जेडीयू की ओर से टेंट लगाया गया है.
जदयू महासचिव नवीन आर्य का कहना है कि रोड पर टेंट लगाने के लिए प्रशासन से अनुमति ले ली गई है. कार्यकर्ता सम्मेलन 1 मार्च को गांधी मैदान में होगा. इसके अलावा कार्यकर्ताओं के लिए कई नेताओं के आवास पर भी विशेष व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश की सियासी गुगली, फिर अलापा विशेष राज्य के दर्जे का राग
2 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता लेंगे हिस्सा- जदयू महासचिव
नवीन आर्य ने दावा किया है कि जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में 2 लाख से भी ज्यादा कार्यकर्ता शामिल होंगे. मिलर स्कूल मैदान और वीरचंद पटेल पथ पर 1 मार्च को आवागमन पूरी तरह ठप रहेगा. बता दें कि सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. जेडीयू की ओर से इसे चुनावी सम्मेलन भी माना जा रहा है.