ETV Bharat / state

कोरोना पर CM की उच्च स्तरीय बैठक खत्म, दूसरे राज्यों से आ रहे लोगों पर नजर रखने का दिया निर्देश

author img

By

Published : Apr 6, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 4:25 PM IST

बिहार में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहा है. इसको लेकर सरकार की ओर से सख्त गाइडलाइंस जारी की गई है. वहीं, कोरोना मामले को लेकर सीएम नीतीश ने आज उच्च स्तरीय बैठक की है. जिसमें अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये गए.

CM की उच्च स्तरीय बैठक खत्म
CM की उच्च स्तरीय बैठक खत्म

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में बढ़ते कोरोना मामले को लेकर मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक की है. यह बैठक मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में की गई. बैठक में मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों और अधिकारियों को कई दिशा- निर्देश दिए. कोरोना के शुरुआती दौर में जिस प्रकार से बिहार में सतर्कता बरती गई थी, उस पर काम करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- 'बिहार में अभी लॉकडाउन के हालात नहीं, कोविड गाइडलाइन का लोग करें पालन': स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना को लेकर बैठक
क्वॉरंटाइन सेंटर को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से जहां संक्रमण सबसे ज्यादा है आ रहे हैं. उन राज्यों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखा जाए. इसके साथ ही अधिक से अधिक जांच कर कोरोना संक्रमित को आइसोलेट करने का निर्देश दिया है. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ सभी आला अधिकारी मौजूद थे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी डीएम और एसपी भी जुड़े हुए थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पहले भी कर चुके हैं बैठक
बता दें कि बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना को लेकर हाल ही में बैठक हुई थी. पहले भी लगातार बैठक करते रहे हैं. मंगलवार को भी बैठक बुलाई है. हम ने अधिकारियों को जांच की संख्या प्रतिदिन 1 लाख तक बढ़ाने का निर्देश दिया है. अधिक जांच से ही जो संक्रमण है, उसका चेन तोड़ा जा सकता है. उसमें भी RT-PCR अधिक कराने का निर्देश दिया है.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में बढ़ते कोरोना मामले को लेकर मंगलवार को उच्च स्तरीय बैठक की है. यह बैठक मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में की गई. बैठक में मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों और अधिकारियों को कई दिशा- निर्देश दिए. कोरोना के शुरुआती दौर में जिस प्रकार से बिहार में सतर्कता बरती गई थी, उस पर काम करने का निर्देश दिया है.

ये भी पढ़ें- 'बिहार में अभी लॉकडाउन के हालात नहीं, कोविड गाइडलाइन का लोग करें पालन': स्वास्थ्य मंत्री

कोरोना को लेकर बैठक
क्वॉरंटाइन सेंटर को लेकर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों से जहां संक्रमण सबसे ज्यादा है आ रहे हैं. उन राज्यों से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखा जाए. इसके साथ ही अधिक से अधिक जांच कर कोरोना संक्रमित को आइसोलेट करने का निर्देश दिया है. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ सभी आला अधिकारी मौजूद थे और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सभी डीएम और एसपी भी जुड़े हुए थे.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

पहले भी कर चुके हैं बैठक
बता दें कि बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना को लेकर हाल ही में बैठक हुई थी. पहले भी लगातार बैठक करते रहे हैं. मंगलवार को भी बैठक बुलाई है. हम ने अधिकारियों को जांच की संख्या प्रतिदिन 1 लाख तक बढ़ाने का निर्देश दिया है. अधिक जांच से ही जो संक्रमण है, उसका चेन तोड़ा जा सकता है. उसमें भी RT-PCR अधिक कराने का निर्देश दिया है.

Last Updated : Apr 6, 2021, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.