पटना: महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर पेंच अभी भी बरकरार है. इसको लेकर आज हम ने पार्टी की बैठक बुलाई है. बुधवार को दिल्ली में महागठबंधन की बैठक के बावजूद सीटों का मसला सुलझ नहीं पाया. हम प्रमुख जीतन राम मांझी नाराज होकर दिल्ली से पटना लौट आए थे.
पार्टी की अहम बैठक
माना जा रहा है कि इस बैठक में मांझी कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं. यह बैठक उनके आवास पर 11:30 पर बुलाई गई है. बैठक में पार्टी प्रमुख जीतन राम मांझी, राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार सुमन सहित पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में चुनाव को लेकर जीतन राम मांझी आगे की रणनीति बनाएंगे.
नाराज होकर लौटे मांझी
बता दें दिल्ली में महागठबंधन की बैठक के बाद जीतनराम मांझी नाराज होकर पटना लौट आए थे. हालांकि पटना एयरपोर्ट पर पहुंचकर मांझी ने कहा सब कुछ ठीक है. बस 5 फीसदी को लेकर थोड़ी समस्या है. वैसे इसका समाधान निकाल लिया जाएगा.
अब तक क्या हुआ
पहले से ही जीतन राम मांझी महागठबंधन के नेताओं को अल्टीमेटम देते आ रहे हैं कि महागठबंधन में आरजेडी कांग्रेस को छोड़कर आरएलएसपी वीआईपी और लेफ्ट से उन्हें 1 सीट अधिक चाहिए. बता दें महागठबंधन 17 मार्च को सीटों की जानकारी जारी करेगा.