पटना: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज) परीक्षा रविवार के दिन प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई. सीडीएस एग्जाम का बिहार में एकमात्र सेंटर पटना जिले में ही पड़ा और यहां पर 25 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई. सीडीएस की परीक्षा में 3 पेपर होते हैं जिसमें सुबह 9:00 से 11:00 के बीच इंग्लिश की परीक्षा संपन्न हुई वही दोपहर 12:00 से 2:00 के बीच जीके की परीक्षा संपन्न हुई और दिन के 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एलिमेंट्री मैथमेटिक्स की परीक्षा हुई.
करंट अफेयर्स से भी थे सवाल
पटना के पुनाईचक स्थित हाई स्कूल से परीक्षा देकर निकलते छात्रों ने कहा कि प्रश्न पत्र ज्यादा आसान नहीं थे तो ज्यादा कठिन भी नहीं रहे. प्रश्न पत्र में कुछ प्रश्न बहुत आसान थे, तो कुछ प्रश्न काफी डिफिकल्ट रहे. परीक्षा देकर निकलते छात्र रितेश राज ने बताया कि उनकी परीक्षा अच्छी गई है और यूपीएससी के प्री लेवल की परीक्षा का जो स्तर रहता है उसी स्तर के प्रश्न पूछे गए हैं. मैथमेटिक्स और इंग्लिश काफी आसान रहे.
जनरल नॉलेज का पेपर परेशान करने वाला रहा. जीके में एनसिएंट, मेडाइवल, मॉडर्न हिस्ट्री के प्रश्नों के साथ करंट अफेयर्स के भी प्रश्न काफी थे. प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े हुए काफी प्रश्न थे. कोरोना के वैक्सीन से जुड़े बायोलॉजिकल टर्म का भी एक प्रश्न था.
ये भी पढ़ें- केंद्र से मिली मंजूरी, 1869.27 करोड़ की लागत से बनेगा मुंगेर-भागलपुर के बीच सड़क
वर्ल्ड हिस्ट्री से भी आए सवाल
छात्र राजा पांडे ने कहा कि उन्हें पर्श्न पत्र ठीक-ठाक लगे और उनकी परीक्षा अच्छी गई. जीके का पेपर थोड़ा परेशान करने वाला था. करंट अफेयर्स से काफी ज्यादा प्रश्न थे. जीके का पेपर एक लेवल का था. वहीं एक और परीक्षार्थी अभिषेक कुमार ने बताया कि क्वेश्चन पेपर में आसान और टफ दोनों प्रश्न थे. सभी पेपर में कुछ प्रश्न ऐसे भी थे, जो काफी कठिन थे. इसके अलावा जीके के पेपर में हिस्ट्री से कम प्रश्न थे. करंट अफेयर्स से काफी ज्यादा प्रश्न थे. करंट अफेयर्स में वर्ल्ड हिस्ट्री के भी प्रश्नों की संख्या काफी थी.