ETV Bharat / state

नवादा, राजगीर और बोधगया के हर घर तक पहुंचेगा गंगाजल

Bihar News बिहार के हजारों घरों में अब गंगा जल पीने के काम आएगा. हर घर गंगा जल (Ganga Water Lift Project) पहुंचाने का सीएम नीतीश का वादा अब पूरा होने जा रहा है. मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हुआ है.

नवादा, राजगीर और बोधगया के हर घर तक पहुंचेगा गंगाजल
नवादा, राजगीर और बोधगया के हर घर तक पहुंचेगा गंगाजल
author img

By

Published : Nov 24, 2022, 2:41 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अति महत्वाकांक्षी योजना गंगाजल उद्भव परियोजना (ganga udwah yojana in bihar) अब धरातल पर उतरने वाली है. इस योजना के तहत गंगा नदी का पानी अब गया, बोधगया और राजगीर के घरों तक पहुंचेगा (ganga water will reach at every home). बहुत जल्द इसकी शुरूआत की जाएगी. बिहार से होकर गंगा नदी गुजरती है, लेकिन भौगोलिक स्थिति के कारण गंगा का पानी दक्षिण बिहार में पहुंच नहीं पाता. इस योजना के तहत बारिश के मौसम के दौरान नदी के अतिरिक्त पानी को जलाशयों में संग्रहित किया जाएगा. साल के 365 दिनों तक लोगों को पीने योग्य पानी की आपूर्ति की जाएगी.

ये भी पढ़ें- जल संसाधन मंत्री ने जल शोधन संयंत्र स्थल का किया निरीक्षण, जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

बाढ़ के पानी को बनाया जाएगा पीने योग्य: बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि बाढ़ के पानी को जमा कर सालों भर पेयजल के रूप में उपयोग करने की मुख्यमंत्री की अनूठी परिकल्पना 27 नवंबर को धरातल पर साकार होगी. उन्होंने बताया कि बुधवार को ही उन्होंने 'गंगा जल आपूर्ति योजना' के तहत गया, बोधगया व राजगीर में हो रहे अंतिम चरण के कार्यों का स्थल निरीक्षण किया है.

''गंगाजी राजगृह जलाशय का जल भंडारण की क्षमता 9.915 एमसीएम है. राजगीर शहर में जल आपूर्ति के लिए इसी जलाशय में गंगाजल का भंडारण किया जा रहा है. गंगा नदी में बरसात महीने में पानी की अधिकता होती है. इस पानी को पाइप लाइन के जरिये राजगीर, गया, बोधगया में सालों भर पेयजल के रूप में उपयोग करने की योजना है. इस अति महत्वाकांक्षी गंगाजल आपूर्ति योजना का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 नवंबर को राजगीर में, जबकि 28 नवंबर को गया व बोधगया में लोकार्पण करेंगे.'' - संजय कुमार झा, जल संसाधन मंत्री

हजारों घरों में होगी गंगाजल की आपूर्ति: जल संसाधन मंत्री ने बताया कि इस योजना के माध्यम से राजगीर के कुल 19 वार्डों के करीब 8031 घरों में शुद्ध पेयजल के रूप में हर घर गंगाजल की आपूर्ति की जायेगी. जबकि गया और बोधगया में 80 हजार घरों में पेयजल आपूर्ति की जाएगी. देश में संभवत पहली बार नदी के अधिशेष जल को जलसंकट वाले शहरों में ले जाकर पेयजल के रूप में उपयोग किया जायेगा.

जलसंकट की समस्या से मिलेगी निजात: सरकार का मानना है कि गंगा जल आपूर्ति योजना से जहां जल संकट से जूझते शहरों में सालों भर पेयजल उपलब्ध होगा तथा उस क्षेत्र के पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. यह योजना राजगीर व गया शहर के आसपास के इलाकों में गिरते भूजल स्तर को फिर से स्थापित करने तथा पर्यावरणीय संतुलन को सु²ढ़ करने में सहायक होगा.

संजय कुमार झा ने कहा कि इस योजना की संरचनाओं के निर्माण में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है. योजना के तहत हाथीदह में राजेन्द्र पुल के निकट निर्मित इंटेक वेल सह पंप हाउस के जरिये अधिशेष गंगाजल को लिफ्ट का करीब 151 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के जरिये राजगीर, गया व बोधगया तक पहुंचाया गया है. वहां निर्मित जलाशयों में गंगाजल का पर्याप्त भंडारण कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- जल संसाधन मंत्री ने नवादा के मोतनाजे जल शोधन संयंत्र का किया निरीक्षण

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अति महत्वाकांक्षी योजना गंगाजल उद्भव परियोजना (ganga udwah yojana in bihar) अब धरातल पर उतरने वाली है. इस योजना के तहत गंगा नदी का पानी अब गया, बोधगया और राजगीर के घरों तक पहुंचेगा (ganga water will reach at every home). बहुत जल्द इसकी शुरूआत की जाएगी. बिहार से होकर गंगा नदी गुजरती है, लेकिन भौगोलिक स्थिति के कारण गंगा का पानी दक्षिण बिहार में पहुंच नहीं पाता. इस योजना के तहत बारिश के मौसम के दौरान नदी के अतिरिक्त पानी को जलाशयों में संग्रहित किया जाएगा. साल के 365 दिनों तक लोगों को पीने योग्य पानी की आपूर्ति की जाएगी.

ये भी पढ़ें- जल संसाधन मंत्री ने जल शोधन संयंत्र स्थल का किया निरीक्षण, जल्द पूरा करने का दिया निर्देश

बाढ़ के पानी को बनाया जाएगा पीने योग्य: बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने बताया कि बाढ़ के पानी को जमा कर सालों भर पेयजल के रूप में उपयोग करने की मुख्यमंत्री की अनूठी परिकल्पना 27 नवंबर को धरातल पर साकार होगी. उन्होंने बताया कि बुधवार को ही उन्होंने 'गंगा जल आपूर्ति योजना' के तहत गया, बोधगया व राजगीर में हो रहे अंतिम चरण के कार्यों का स्थल निरीक्षण किया है.

''गंगाजी राजगृह जलाशय का जल भंडारण की क्षमता 9.915 एमसीएम है. राजगीर शहर में जल आपूर्ति के लिए इसी जलाशय में गंगाजल का भंडारण किया जा रहा है. गंगा नदी में बरसात महीने में पानी की अधिकता होती है. इस पानी को पाइप लाइन के जरिये राजगीर, गया, बोधगया में सालों भर पेयजल के रूप में उपयोग करने की योजना है. इस अति महत्वाकांक्षी गंगाजल आपूर्ति योजना का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 27 नवंबर को राजगीर में, जबकि 28 नवंबर को गया व बोधगया में लोकार्पण करेंगे.'' - संजय कुमार झा, जल संसाधन मंत्री

हजारों घरों में होगी गंगाजल की आपूर्ति: जल संसाधन मंत्री ने बताया कि इस योजना के माध्यम से राजगीर के कुल 19 वार्डों के करीब 8031 घरों में शुद्ध पेयजल के रूप में हर घर गंगाजल की आपूर्ति की जायेगी. जबकि गया और बोधगया में 80 हजार घरों में पेयजल आपूर्ति की जाएगी. देश में संभवत पहली बार नदी के अधिशेष जल को जलसंकट वाले शहरों में ले जाकर पेयजल के रूप में उपयोग किया जायेगा.

जलसंकट की समस्या से मिलेगी निजात: सरकार का मानना है कि गंगा जल आपूर्ति योजना से जहां जल संकट से जूझते शहरों में सालों भर पेयजल उपलब्ध होगा तथा उस क्षेत्र के पर्यावरण पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. यह योजना राजगीर व गया शहर के आसपास के इलाकों में गिरते भूजल स्तर को फिर से स्थापित करने तथा पर्यावरणीय संतुलन को सु²ढ़ करने में सहायक होगा.

संजय कुमार झा ने कहा कि इस योजना की संरचनाओं के निर्माण में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग किया गया है. योजना के तहत हाथीदह में राजेन्द्र पुल के निकट निर्मित इंटेक वेल सह पंप हाउस के जरिये अधिशेष गंगाजल को लिफ्ट का करीब 151 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन के जरिये राजगीर, गया व बोधगया तक पहुंचाया गया है. वहां निर्मित जलाशयों में गंगाजल का पर्याप्त भंडारण कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें- जल संसाधन मंत्री ने नवादा के मोतनाजे जल शोधन संयंत्र का किया निरीक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.