पटनाः बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद ने आरजेडी में शामिल होते ही भभुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से बात हो गई है. उनकी तरफ से भी आश्वासन मिला है.
बीएसपी पर हमला
आरजेडी में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए भरत बिंद ने कहा कि बीएसपी के यूपी प्रभारी के अड़ियल रवैये की वजह से उन्होंने पार्टी छोड़नी पड़ी. उन्होंने कहा कि बीएसपी में आंतरिक लोकतंत्र नहीं है.
उपेंद्र कुशवाहा के लिए भी बड़ा झटका
बता दें कि भरत बिंद का आरजेडी में शामिल होना सिर्फ बहुजन समाज पार्टी के लिए ही नहीं बल्कि उपेंद्र कुशवाहा के लिए भी बड़ा झटका है. उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने हाल ही में बहुजन समाज पार्टी के साथ गठबंधन किया है. बिहार में एक साथ चुनाव लड़ने की घोषणा की है.
इसके पहले रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी भी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए थे. राजद में शामिल होते ही भूदेव चौधरी को प्रदेश उपाध्यक्ष का पद दिया गया.