पटना: लगातार हो रही बारिश से पुनपुन नदी ( Punpun River ) में जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने से पुनपुन के सभी सहायक नदियों के अलावा आहर पईन में पानी भर गया है. पानी बढ़ने के चलते रसुलपुर गांव ( Rasulpur Village ) के पुलिया पर बाढ़ का पानी चढ़ गया है. जिससे ग्रामीणों को आवाजाही में कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे भी पढ़ें:बढ़ता खतरा: पुनपुन और दरधा नदी उफनाई, तटवर्ती इलाकों में अलर्ट
पुलिया पर चढ़ा बाढ़ का पानी
बाढ़ का पानी बढ़ने से पुनपुन प्रखंड मुख्यालय से रसुलपुर गांव जाने वाली सड़क पर गांव के पास पुलिया पर दो फीट पानी चढ़ गया है. जिससे स्थानीय लोगों को आने-जाने मे परेशानी हो रही है. खास कर रात के वक्त में लोगों को परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें:राहत की बात: पुनपुन और दरधा नदी के जलस्तर में कमी, 3 सेमी पानी घटा
पानी बढ़ने से बढ़ी परेशानी
रसुलपुर पुलिया पर करीब दो फीट पानी चढ़ गया है. जिससे रसुलपुर गांव समेत 13 गांव के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. प्रत्येक साल बाढ़ का पानी आने से ग्रामीण परेशान हो जाते हैं.
इसे भी पढ़ें:पटनाः डीएम ने पुनपुन और दरधा नदी के तटबंधों का लिया जायजा, दिए कई दिशा-निर्देश
वर्षों से लंबित है ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों की माने तो कई बार पुलिया को सड़क से ऊपर उठा कर बनाने की मांग की गई है. लेकिन ग्रामीणों की यह मांग कई वर्षों से लंबित है. नतीजतन जब भी बाढ़ आता है तो पानी पुलिया पर चढ़ जाता है. जिसके चलते आवागमन में परेशानी बढ़ जाती है.
इसे भी पढ़ें: पटना: ईटीवी भारत के खबर का असर, जलजमाव से मिली राहत