पटनाः राजधानी में बढ़ती ठंड और घने कोहरे से जहां जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, इसका असर विमान और ट्रेनों के परिचालन पर भी देखने को मिल रहा है. पटना एयरपोर्ट पर कई विमान देर से चल रहे हैं. वहीं कई ट्रेनों का परिचालन भी रद्द कर दिया गया है. जिस वहज से यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
मंगलवार को 22 विमान देर
कोहरे की मार लगातार विमान परिचालन पर पड़ रही है. एयरपोर्ट पर सुबह 9:00 बजे से आने वाले सभी विमान 1 से 2 घंटे देर पहुंच रहे हैं. दिल्ली और लखनऊ से आने वाले सभीे विमान काफी देर से यहां पहुंच रहे है. मंगलवार को यहां 22 विमान देर से पहुंचा था.
विजिबलिटी कम होने से हो रही परेशानी
एयरपोर्ट पर कोहरे की कारण लगातार विजिबलिटी कम रहती है, जिससे विमान को टेक ऑफ और लैंड करने में काफी दिक्कत हो रही है. रन-वे छोटा होने के कारण कोहरे को काटने के लिए लगाए गए कृत्रिम लाइट भी काम नहीं कर पाता है. इससे विजिबलिटी नहीं मिलने पर विमान को लखनऊ या वाराणसी डाइवर्ट कर दिया जा रहा है.
रोज होता है 84 विमानों का परिचालन
पटना एयरपोर्ट पर अभी 84 विमानों का परिचालन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक होता है. कोहरे के कारण अमूमन 25 से 30 विमान ही सही समय पर पहुंच या टेक ऑफ कर रहे हैं. 11 बजे के बाद लैंड करनेवाले सभी विमान समय से आ रही हैं. इसके साथ ही कोहरे के कारण बुधवार को कई मुख्य ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया.
घने कोहरे के कारण मुख्य ट्रेनों का परिचालन रद्द
14223-14224- बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस आज रद्द
12369 - कुंभ एक्सप्रेस आज रद्द
12393 - संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस आज रद्द
12370- हरिद्वार हावड़ा सुपरफास्ट आज रद्द
13120 - आनंद विहार टर्मिनल सियालदह एक्सप्रेस भी रद्द
13007-13008- तूफान एक्सप्रेस आज रद्द