पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को बिहार के पहले खादी मॉल का उद्घाटन करेंगे. उद्योग मंत्री श्याम रजक इसका जाएजा लेने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह खादी के कपड़ों को लेकर लोगों की अपेक्षा पर खरा उतरेगा.
आधुनिक चुनौतियों के साथ किया गया तैयार
राजधानी में गांधी मैदान के बगल में तैयार खादी मॉल आज से लोगों के लिए खुल जाएगा. उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि आधुनिक चुनौतियों को देखते हुए इसे तैयार किया गया है. यहां खादी ग्राम उद्योग खादी संगठन के तैयार कपड़े भी उपलब्ध होंगे. इसमें राज्य के प्रसिद्ध टिकुली कला और मिथिला पेंटिंग को भी जगह दी जाएगी. यह खादी की दुकानों से पूरी तरह अलग होगा.
स्पेशल टेलर्स की होगी व्यवस्था
उद्योग मंत्री ने बताया कि यहां बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष काउंटर होगा. इसके साथ ही स्पेशल टेलर्स की भी व्यवस्था होगी. बता दें कि खादी मॉल का उद्घाटन अक्टूबर में ही होने वाला था. लेकिन राजधानी में हुए भयंकर बारिश और जलजमाव के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया था.