तेज प्रताप के बयान के बाद सियासत पर नजर
राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को लेकर जिस प्रकार से तेज प्रताप यादव ने बयान दिया, उसके बाद बिहार में सियासी ऊबाल है. आज इस पर किस तरह की गतिविधियां होंगी, इस पर हमारी नजर बनी रहेगी.
प्रदेश में वैलेनटाइन डे की धूम
पूरे विश्व के साथ-साथ बिहार में भी प्रेमी जोड़े वैलेनटाइन मनाने की तैयारी कर चुके हैं. वैसे कुछ संगठन इसको लेकर विरोध भी दर्ज करा सकते हैं. इस पर हमारी नजर रहेगी.
मोहन भागवत मधुकर निकेतन का करेंगे लोकार्पण
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक मोहन भागवत तीन दिवसीय यात्रा पर मुजफ्फरपुर में हैं. आज वह कलमबाग चौक पर बने प्रांतीय कार्यालय 'मधुकर निकेतन' का लोकार्पण करेंगे.
दानापुर रेलवे स्टेशन पर फुड कोर्ट
पाटलिपुत्र के सांसद राम कृपाल यादव दानापुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर फुड कोर्ट का उद्घाटन करेंगे.
उप राजधानी के लिए ट्विटर कैंपेन
पूर्णिया को उप राजधानी बनाने की मांग तेज हो गयी है. जिले के 251वीं वर्षगांठ पर 14 फरवरी से ट्विटर कैंपेन के जरिए सरकार तक आवाज पहुंचाएंगे.
भाकपा माले की प्रेस कॉफ्रेंस
भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता आज दोपहर 2 बजे एक अति आवश्यक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. भाकपा-माले विधायक दल कार्यालय में इसका आयोजन होगा.
विधान परिषद में शौर्य काव्य पाठ
आज दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिहार विधान परिषद् सभागार में शौर्य काव्य पाठ का आयोजन किया जाएगा. आलोक राज, विकास वैभव, मुन्ना कुमार सिंह, सत्येन्द्र सिंह, आरती जायसवाल सहित कई गणमान्य मौजूद रहेंगे.
'दालान' के 'मचान' का उद्घाटन
दरभंगा शहर से 12 किलोमीटर दूर दरभंगा-बेनीपुर रोड पर सोनकी के पास निर्माणाधीन बिहार-झारखंड के पहले थ्री स्टार रिसोर्ट 'दालान' के 'मचान' रेस्टोरेंट का उद्घाटन रविवार को दरभंगा ग्रामीण के विधायक ललित यादव करेंगे. इस रेस्टोरेंट को ग्रामीण संस्कृति के अनुरूप बनाया गया है.
अगले 24 घंटे कुछ स्थानों पर छाया रहेगा कोहरा
मौसम विभाग के न्यूमेरिकल मॉडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान रात के तापमान में कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा. दिन के तापमान में वृद्धि दर्ज की जा सकती है. बिहार के कुछ स्थानों पर छिटपुट कोहरे का असर देखने को मिल सकता है.
टेस्ट सीरीज: आज दूसरे दिन खेलने उतरेगी भातीय टीम
भारत ने रोहित शर्मा के 161 और अजिंक्य रहाणे के 67 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत पहले दिन छह विकेट पर 300 रन बनाए. आज इग्लैंड के खिलाफ दूसरे दिन 300 रन से आगे भारतीय बल्लेबाज खेलने उतरेंगे.