ETV Bharat / state

पटना: चुनाव आयोग की टीम ने दूसरे चरण के विधानसभा क्षेत्रों का किया दौरा

निर्वाचन आयोग की टीम ने वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और मधुबनी जिले का दौरा किया. टीम का नेतृत्व भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण कुमार और आशीष कुंद्रा कर रहे थे.

दूसरे चरण का विधानसभा क्षेत्र
दूसरे चरण का विधानसभा क्षेत्र
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 10:27 PM IST

पटना: भारत निर्वाचन आयोग की टीम इन दिनों बिहार दौरे पर है. टीम ने रविवार को दूसरे चरण में होने वाले 94 विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े जिलों का दौरा किया. दूसरे चरण में कुल 15 जिले हैं जहां 3 नवंबर को मतदान होना है. टीम ने वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और मधुबनी जिले का दौरा किया. टीम का नेतृत्व भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण कुमार और आशीष कुंद्रा कर रहे थे. इस दौरे में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास और अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह भी शामिल हुए.

लगातार गश्ती के निर्देश
वहीं इस दौरान चुनाव आयोग ने लगातार सघन एरिया डोमिनेशन और हवाई गश्ती करने के निर्देश दिए. साथ ही आयोग ने कहा कि अधिक से अधिक छापेमारी और जांच की जाए. चुनाव आयोग ने हवाई सर्वे के अलावा नदी और दियारा इलाके वाले क्षेत्रों में मोटर बोट से 24 घंटे गश्ती लगाने का निर्देश भी दिया है.

विशेष हेलीकॉप्टर से किया गया एरिया डोमिनेशन
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव होने हैं. जिसके कारण हर चरण में विधानसभा क्षेत्रों की संख्या बढ़ गई है. पहले चरण में अधिकांश विधानसभा क्षेत्र नक्सल या उग्रवाद प्रभावित हैं. पहले चरण को लेकर आयोग द्वारा पूर्व में ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की जा चुकी है. ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विशेष हेलीकॉप्टर से आज पैरामिलिट्री फोर्सेज द्वारा लगातार सघन एरिया डोमिनेशन और हवाई गश्ती की गई. जिनमें लखीसराय, मुंगेर, जमुई, सारण और भोजपुर जिला शामिल है. इसके पूर्व वैशाली, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, नवगछिया और बांका के इलाकों में एरिया डोमिनेशन और हवाई गश्ती हो चुकी है.

चुनाव को लेकर की गई कई तैयारियां
28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रथम चरण में शामिल 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे. इसके लिए कुल 1066 प्रत्याशी मैदान में है. जिनके भाग्य का फैसला तकरीबन 2 करोड़ 15 लाख मतदाता करेंगे. चुनाव नजदीक आते ही आदर्श आचार संहिता और विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा चुस्ती बढ़ा दी गई है. अब तक आदर्श आचार संहिता के कुल 352 मामले दर्ज हुए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में सरकारी संपत्ति से 10,476 और निजी संपत्ति से 2,878 बैनर पोस्टर हटाए गए हैं. साथ ही अब तक 1,251 अवैध हथियार भी जब्त किए गए हैं. 2,286 लाइसेंसी हथियारों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. चुनाव के मद्देनजर धारा 107 के तहत शरारती और दबंग तत्वों से बांड भरवाए जा रहे हैं. अब तक 3 लाख 17 हजार बांड भरवाए जा चुके हैं.

पटना: भारत निर्वाचन आयोग की टीम इन दिनों बिहार दौरे पर है. टीम ने रविवार को दूसरे चरण में होने वाले 94 विधानसभा क्षेत्रों से जुड़े जिलों का दौरा किया. दूसरे चरण में कुल 15 जिले हैं जहां 3 नवंबर को मतदान होना है. टीम ने वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और मधुबनी जिले का दौरा किया. टीम का नेतृत्व भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त चंद्र भूषण कुमार और आशीष कुंद्रा कर रहे थे. इस दौरे में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास और अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह भी शामिल हुए.

लगातार गश्ती के निर्देश
वहीं इस दौरान चुनाव आयोग ने लगातार सघन एरिया डोमिनेशन और हवाई गश्ती करने के निर्देश दिए. साथ ही आयोग ने कहा कि अधिक से अधिक छापेमारी और जांच की जाए. चुनाव आयोग ने हवाई सर्वे के अलावा नदी और दियारा इलाके वाले क्षेत्रों में मोटर बोट से 24 घंटे गश्ती लगाने का निर्देश भी दिया है.

विशेष हेलीकॉप्टर से किया गया एरिया डोमिनेशन
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव होने हैं. जिसके कारण हर चरण में विधानसभा क्षेत्रों की संख्या बढ़ गई है. पहले चरण में अधिकांश विधानसभा क्षेत्र नक्सल या उग्रवाद प्रभावित हैं. पहले चरण को लेकर आयोग द्वारा पूर्व में ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की जा चुकी है. ईटीवी भारत से फोन पर बातचीत में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विशेष हेलीकॉप्टर से आज पैरामिलिट्री फोर्सेज द्वारा लगातार सघन एरिया डोमिनेशन और हवाई गश्ती की गई. जिनमें लखीसराय, मुंगेर, जमुई, सारण और भोजपुर जिला शामिल है. इसके पूर्व वैशाली, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, नवगछिया और बांका के इलाकों में एरिया डोमिनेशन और हवाई गश्ती हो चुकी है.

चुनाव को लेकर की गई कई तैयारियां
28 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के प्रथम चरण में शामिल 71 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होंगे. इसके लिए कुल 1066 प्रत्याशी मैदान में है. जिनके भाग्य का फैसला तकरीबन 2 करोड़ 15 लाख मतदाता करेंगे. चुनाव नजदीक आते ही आदर्श आचार संहिता और विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा चुस्ती बढ़ा दी गई है. अब तक आदर्श आचार संहिता के कुल 352 मामले दर्ज हुए हैं. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में सरकारी संपत्ति से 10,476 और निजी संपत्ति से 2,878 बैनर पोस्टर हटाए गए हैं. साथ ही अब तक 1,251 अवैध हथियार भी जब्त किए गए हैं. 2,286 लाइसेंसी हथियारों का लाइसेंस रद्द कर दिया गया है. चुनाव के मद्देनजर धारा 107 के तहत शरारती और दबंग तत्वों से बांड भरवाए जा रहे हैं. अब तक 3 लाख 17 हजार बांड भरवाए जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.