पटनासिटीः राजधानी के अगमकुंआ थाना क्षेत्र के पाकरतल इलाके में रहने वाले दिव्यांग की अचानक तबीयत खराब हो गयी. तबीयत खराब होने पर आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की मां और भाई का आरोप है कि संपत्ति के लिए जहर खिलाया है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.
पिता पर जहर देने का आरोप
जानकारी के मुताबिक अगमकुंआ थाना क्षेत्र के पाकरतल इलाके में रहने वाले दिव्यांग वर्धिय मनीष उर्फ मणिकांत (28) की तबीयत अचानक खराब हो गयी. जिसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान दिव्यांग की मौत हो गयी. वहीं दिव्यांग की मां और भाई ने पिता पर जहर देने का आरोप लगाया है. मां और भाई के आरोप के आधार पर पुलिस पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज के पसौनी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
"मृतक की मां और भाई ने पिता पर ही सम्पत्ति विवाद में जहर खिलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है." -अभिजीत कुमार, थानाध्यक्ष