पटना: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या प्रकरण की जांच का मामला गरमाने लगा है. दरअसल, मुंबई में पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को बंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की ओर से क्वारंटीन कर दिया गया है. इसके बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बड़ा बयान दिया है.
बिहार के डीजीपी ने कहा कि सीबीआई जांच की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर इस मामले की सीबीआई जांच होती है, तो बिहार पुलिस की ओर से इसका पूरा समर्थन किया जाएगा.
डीजीपी ने बीएमसी के विरोध में लिखा पत्र
डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया कि बिहार पुलिस की तरफ से बीएमसी को विरोध पत्र लिखा गया है, लेकिन उनकी ओर से अभी कोई जवाब नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि देश की 130 करोड़ की जनता देख रही है कि बिहार के आईपीएस अधिकारी के साथ मुंबई पुलिस और बीएमसी कैसा सलूक कर रही है. बीएमसी की तरफ से किया गया सलूक निंदनीय है. वहीं, महाराष्ट्र पुलिस अपने ही बनाए गए नियमों में भेदभाव कर रही है.