ETV Bharat / state

'शराबबंदी पूरी तरह से फेल, जहरीली शराब की चपेट में है बिहार'

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. नवादा में अब 17 लोगों की मौत हो गई है. इस बारे में भाकपा माले के विधायक रामबली सिंह यादव ने पटना में एक प्रेस वार्ता कर बताया कि भाकपा माले के एक उच्च स्तरीय जांच टीम ने नवादा का दौरा किया और लोगों से बातचीत कर पूरे मामले को जाना है.

भाकपा माले के विधायक रामबली सिंह यादव ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
भाकपा माले के विधायक रामबली सिंह यादव ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 3:59 PM IST

पटना: होली के समय से ही जहरीली शराब पीने के कारण बिहार में काफी लोगों की मौतें हो रही थीं. नवादा में भी जहरीली शराब से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और 8 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. भाकपा माले के विधायक रामबली सिंह यादव ने पटना में एक प्रेस वार्ता कर यह बातें कहीं. उन्होंने बताया कि भाकपा माले के एक उच्च स्तरीय जांच टीम ने नवादा का दौरा किया और लोगों से बातचीत कर पूरे मामले को जाना.

यह भी पढ़ें- PM के आह्वान पर आत्मनिर्भर बनी लालसा, कई महिलाओं के साथ मिलकर कर रही ये काम

पुलिसकर्मियों को बनाया जा रहा है निशाना
जांच में पता चला कि प्रशासनिक लापरवाही तथा शराबबंदी के कड़े कानून के भय से जहरीली शराब के कारण मौतों का आंकड़ा 17 तक पहुंच गया है. प्रशासन सही समय पर कदम उठाया होता तो कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती थी. नवादा में डीएम कार्यालय के ठीक पीछे यह घटना हुई है. मामले में छोटे पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर असली अपराधियों को बचाने का खेल चल रहा है. जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को शांत करवाया जा रहा है, ताकि सच्चाई छिपायी जा सके.

देखें वीडियो.

हर जिले में खुले नशामुक्ति केंद्र
'जिनकी मौत हुई, उनके परिजनों को जबरन कागज पर साइन करवाया जा रहा है. ताकि वे यह लिखें कि उनकी मौत शराब पीने से नहीं हुई. बल्कि किसी और मामले से हुई है. इस तरीके की घटनाएं बिहार को शर्मसार कर रही हैं. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को सख्ती से लागू नहीं करवा पाए और आज सच्चाई सामने आ रही है तो उसे छिपाने का प्रयास कर रहे हैं. हम मांग करते हैं कि नवादा जिले के डीएम और एसपी पर कार्रवाई की जाए तथा हर जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोला जाए. शराब माफियाओं पर नकेल कसा जाए. साथ ही हमारी मांग है कि मृतक परिजनों को सरकारी नौकरी व 20 लाख मुआवजा सकरार दे और जिन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनका इलाज सरकारी खर्च पर सरकार करवाएं.' -रामबली सिंह, विधायक, भाकपा माले

पटना: होली के समय से ही जहरीली शराब पीने के कारण बिहार में काफी लोगों की मौतें हो रही थीं. नवादा में भी जहरीली शराब से अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है और 8 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. भाकपा माले के विधायक रामबली सिंह यादव ने पटना में एक प्रेस वार्ता कर यह बातें कहीं. उन्होंने बताया कि भाकपा माले के एक उच्च स्तरीय जांच टीम ने नवादा का दौरा किया और लोगों से बातचीत कर पूरे मामले को जाना.

यह भी पढ़ें- PM के आह्वान पर आत्मनिर्भर बनी लालसा, कई महिलाओं के साथ मिलकर कर रही ये काम

पुलिसकर्मियों को बनाया जा रहा है निशाना
जांच में पता चला कि प्रशासनिक लापरवाही तथा शराबबंदी के कड़े कानून के भय से जहरीली शराब के कारण मौतों का आंकड़ा 17 तक पहुंच गया है. प्रशासन सही समय पर कदम उठाया होता तो कई लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती थी. नवादा में डीएम कार्यालय के ठीक पीछे यह घटना हुई है. मामले में छोटे पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर असली अपराधियों को बचाने का खेल चल रहा है. जिन लोगों की मौत हुई है, उनके परिजनों को शांत करवाया जा रहा है, ताकि सच्चाई छिपायी जा सके.

देखें वीडियो.

हर जिले में खुले नशामुक्ति केंद्र
'जिनकी मौत हुई, उनके परिजनों को जबरन कागज पर साइन करवाया जा रहा है. ताकि वे यह लिखें कि उनकी मौत शराब पीने से नहीं हुई. बल्कि किसी और मामले से हुई है. इस तरीके की घटनाएं बिहार को शर्मसार कर रही हैं. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी को सख्ती से लागू नहीं करवा पाए और आज सच्चाई सामने आ रही है तो उसे छिपाने का प्रयास कर रहे हैं. हम मांग करते हैं कि नवादा जिले के डीएम और एसपी पर कार्रवाई की जाए तथा हर जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोला जाए. शराब माफियाओं पर नकेल कसा जाए. साथ ही हमारी मांग है कि मृतक परिजनों को सरकारी नौकरी व 20 लाख मुआवजा सकरार दे और जिन लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, उनका इलाज सरकारी खर्च पर सरकार करवाएं.' -रामबली सिंह, विधायक, भाकपा माले

यह भी पढ़ें- 'शराबी को जेल, माफिया को बेल, यही है नीतीश कुमार का खेल'

यह भी पढ़ें- ईटीवी भारत के पास जहरीली शराब से मौत के सबूत, जवाबदेही तय नहीं कर पा रही सरकार?

यह भी पढ़ें- जहरीली शराब से मौत की जांच करने नवादा पहुंची उच्चस्तरीय टीम, कहा 'शराब से मौत की आशंका'

यह भी पढ़ें- बिहार में शराबबंदी की माफियाओं ने फिर खोली पोल, जहरीली शराब से 13 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें- गोपालगंजः जांच में खुलासा- जहरीली शराब पीने से हुई थी झारखंड के 2 मजदूरों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.