ETV Bharat / state

पटना में 18 से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू

पटना में सोमवार से 18 से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच वैक्सीनेशन अभियान को लेकर युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.

पटना
पटना
author img

By

Published : May 9, 2021, 7:29 PM IST

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. संक्रमण के बढ़ते चेन पर लगाम लगाने के लिए बिहार सरकार ने पूरे बिहार में 10 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. इस बीच वैक्सीनेशन अभियान भी काफी तेजी से चल रहा है. 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगना था, लेकिन बिहार में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण टीकाकरण अभियान की शुरूआत नहीं हो पायी है. जिसके बाद आज से बिहार में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़े: सरकार के लिए बड़ी चुनौती बना कोरोना, लंबा चल सकता है लॉकडाउन!

युवाओं में दिखा उत्साह
हालांकि पहले के मुकाबले लोग काफी कम पहुंच रहे हैं. जिसका सबसे बड़ा कारण लॉकडाउन है. लेकिन इसके बावजूद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग वैक्सीन लेने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं. 18 वर्ष से अधिक के उम्र के लोगों को आज कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज दिया जा रहा है. वहीं वैक्सीन लेने आए लोगों से जब हमने बात की तो लोगों ने बताया कि वैक्सीन लेने के बाद काफी अच्छा लग रहा है. एक युवती ने कहा कि सभी को वैक्सीन लेना चाहिए. वहीं एक दूसरी युवती ने बताया कि जिस तरीके से मास्क पहनना जरूरी है. वैसे ही वैक्सीन लेना भी उतना ही जरूरी है. लॉकडाउन के कारण लोग कम जरूर आ रहे हैं लेकिन सभी को इस वक्त जरूरत है कि अपने आसपास के केंद्र पर जाकर वैक्सीन ले. वहीं वैक्सीन लेने पहुंचे एक दंपती ने बताया कि काफी समय से वैक्सीन का इंतजार था. आज हमने वैक्सीन ले ली है. उन्होंने कहा कि एक्साइटमेंट काफी अधिक थी, अब टीका ले लिया है.

देखे ये वीडियो

इसे भी पढ़े: कटिहार: आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत, 5 अन्य घायल

एक सेंटर पर 100 लोगों को ही देना है टीका
मिली जानकारी के अनुसार एक सेंटर पर 18 वर्ष से अधिक के उम्र के 100 लोगों को ही टीका देना है. लॉकडाउन के कारण लोग कम संख्या में आ रहे हैं. लेकिन एक-एक करके लोग आकर टीका ले रहे हैं.

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. संक्रमण के बढ़ते चेन पर लगाम लगाने के लिए बिहार सरकार ने पूरे बिहार में 10 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया है. इस बीच वैक्सीनेशन अभियान भी काफी तेजी से चल रहा है. 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगना था, लेकिन बिहार में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण टीकाकरण अभियान की शुरूआत नहीं हो पायी है. जिसके बाद आज से बिहार में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़े: सरकार के लिए बड़ी चुनौती बना कोरोना, लंबा चल सकता है लॉकडाउन!

युवाओं में दिखा उत्साह
हालांकि पहले के मुकाबले लोग काफी कम पहुंच रहे हैं. जिसका सबसे बड़ा कारण लॉकडाउन है. लेकिन इसके बावजूद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग वैक्सीन लेने वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच रहे हैं. 18 वर्ष से अधिक के उम्र के लोगों को आज कोविशील्ड वैक्सीन का पहला डोज दिया जा रहा है. वहीं वैक्सीन लेने आए लोगों से जब हमने बात की तो लोगों ने बताया कि वैक्सीन लेने के बाद काफी अच्छा लग रहा है. एक युवती ने कहा कि सभी को वैक्सीन लेना चाहिए. वहीं एक दूसरी युवती ने बताया कि जिस तरीके से मास्क पहनना जरूरी है. वैसे ही वैक्सीन लेना भी उतना ही जरूरी है. लॉकडाउन के कारण लोग कम जरूर आ रहे हैं लेकिन सभी को इस वक्त जरूरत है कि अपने आसपास के केंद्र पर जाकर वैक्सीन ले. वहीं वैक्सीन लेने पहुंचे एक दंपती ने बताया कि काफी समय से वैक्सीन का इंतजार था. आज हमने वैक्सीन ले ली है. उन्होंने कहा कि एक्साइटमेंट काफी अधिक थी, अब टीका ले लिया है.

देखे ये वीडियो

इसे भी पढ़े: कटिहार: आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत, 5 अन्य घायल

एक सेंटर पर 100 लोगों को ही देना है टीका
मिली जानकारी के अनुसार एक सेंटर पर 18 वर्ष से अधिक के उम्र के 100 लोगों को ही टीका देना है. लॉकडाउन के कारण लोग कम संख्या में आ रहे हैं. लेकिन एक-एक करके लोग आकर टीका ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.