पटना: बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Congress) के नवगठित आईटी सेल (IT Cell) की प्रदेश स्तरीय बैठक शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में संपन्न हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा मौजूद रहे. बैठक को बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास (Bhakt Charan Das) ने संबोधित किया.
यह भी पढ़ें- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल, शनिवार को पटना में करेंगे विरोध
'कांग्रेस के विचार को जन-जन तक पहुंचाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन आईटी सेल करती है. उन्होंने पार्टी के नवगठित आईटी सेल के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के विचारों और कांग्रेस के जनहित में उठाए कदमों को आम लोगों तक पहुंचाने का सबसे सशक्त माध्यम आईटी सेल है. आईटी सेल पूरी मजबूती से कार्य करेगी और कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करेगी.' -डॉ. मदन मोहन झा, प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने कहा कि कांग्रेस विचार आधारित राजनीतिक दल है. कांग्रेस की गौरवशाली परंपरा से वर्तमान दौर को परिचय कराने की जिम्मेदारी आईटी सेल के कंधों पर है. आईटी सेल के नवनियुक्त चेयरमैन सौरभ सिन्हा ने आईटी सेल के सभी पदाधिकारियों को मजबूती से पार्टी की नीतियों को निचले तबके तक पहुंचाने की अपील की.
यह भी पढ़ें- कोरोना दौर में नेताओं को सोशल मीडिया का सहारा, आगामी चुनाव में रहेगा बोलबाला