पटना: पटना जंक्शन के प्लेटफार्म पर ट्रेनों के कोच की जगह दिखाने वाले कोच गाइडेंस सिस्टम, डिस्प्ले बोर्ड सही तरीके से कार्य नहीं करने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती थी. जिसको रेलवे प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए यात्रियों के शिकायत पर पटना जंक्शन डायरेक्टर निलेश कुमार ने पटना जंक्शन के प्लेटफार्म पर गाइडेंस सिस्टम डिस्प्ले बोर्ड को चेंज करवा दिया है. अब यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए भाग-दौड़ नहीं करना पड़ेगा.
ट्रेन में चढ़ने के लिए करना पड़ता था भाग-दौड़
पटना जंक्शन के प्लेटफार्म पर कोच की जगह दिखाने वाले कोच गाइडेंस सिस्टम, डिस्प्ले बोर्ड के सही तरीके से कार्य न करने के कारण यात्रियों को खासी दिक्कत होती थी. प्लेटफार्म पर पहुंचते ही कोच की स्थिति जानने के लिए पहुंचे यात्री डिस्प्ले बोर्ड से अपने कोच की जानकारी पाते हैं. पहले कई बार गलत जानकारी शो होने से अक्सर ऐन मौके पर यात्रियों के ट्रेन में चढ़ने के लिए मजबूरन दौड़ लगानी पड़ती थी. कई बार इससे न सिर्फ ट्रेन छूटने का बल्कि गिरकर चोटिल होने का भी खतरा बना रहता था.
ट्रेन की सूचना के लिए लगाया डिस्पले
पटना जंक्शन के डायरेक्टर नीलेश कुमार ने बताया कि पहले तो सभी प्लेटफार्म पर कोच डिस्प्ले बोर्ड नहीं था. अब नए एजेंसी को डिस्प्ले बोर्ड लगाने का टेंडर दिया गया है. सब नया डिस्प्ले लगा दिया गया है. जो पीआई सिस्टम की तरह कोच डिस्प्ले को मॉनिटर करता है. इसके साथ प्लेटपार्म पर ट्रेन इन्फॉर्मेशन बोर्ड भी लगाया गया है. ये डिस्पले बोर्ड ट्रेन की सूचना के लिए लगाया गया है. जंक्शन पर एक साथ कई ट्रेन पहुचने पर हैं यात्री हड़बड़ा जाते हैं, ऐसे में अब यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट, यात्रियों की हो रही जांच
दिव्यांगों और मरीजों को हो रही आसानीप्लेटफार्म पर इंडिकेशन डिस्प्ले बोर्ड लग जाने से दिव्यांगों और मरीजों को भी काफी सहूलियत मिल रही है. प्लेटफार्म में ट्रेन आने की सूचना मिलते ही उसकी लोकेशन पता चल जाता है. ऐसे में दिव्यांग यात्रियों को प्लेटफार्म पर पहुंचकर अपने कोच तक पहुंचने में मशक्कत नहीं करना पड़ रहा है.