पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी ने चैलेंज (BJP challenge to CM Nitish Kumar) दिया है. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि नीतीश कुमार पॉलिटिकल टूरिस्ट (Political Tourist Nitish Kumar) हैं. अपने मिशन में वह कामयाब होने वाले नहीं हैं. नीतीश कुमार के अंदर अगर हिम्मत है तो वह बिहार के किसी संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ कर दिखाएं. अगर वह चुनाव जीत जाएंगे तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.
पढ़ें-मिशन 2024 पर नीतीश कुमार: CPI ML महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मिले CM नीतीश
'पॉलिटिकल टूरिस्ट हैं नीतीश कुमार': अरविंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार सियासी कलाकार हैं. उनको रंग बदलने की कला के कारण सभी पहचानते हैं. नीतीश कुमार का ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश ने ठगा नहीं. पूरी दुनिया घूमेंगे फिर भी कहीं ठिकाना नहीं मिलेगा.
"पॉलिटिकल टूरिस्ट नीतीश कुमार टूरिज्म करके बिहार आ गए हैं. मैं चैलेंज कर रहा हूं कि हिम्मत है तो बिहार के किसी भी लोकसभा सीट से एक बार चुनाव लड़कर और जीत कर दिखाएं. अगर आप जीत गए तो मैं राजनीतिक सन्यास ले लूंगा."- अरविंद सिंह,भाजपा प्रवक्ता
विपक्ष को एकजुट कर रहे सीएम नीतीश: नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजनीति में जगह बनाने के लिए कदम बढ़ा चुके हैं. राहुल गांधी, मुलायम सिंह यादव, अरविंद केजरीवाल, सीता राम येचुरी. डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य समेत तमाम विपक्षी नेताओं से मिल चुके हैं. नीतीश कुमार पीएम मोदी को चुनौती देने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं भाजपा ने नीतीश कुमार को राजनीतिक पर्यटक करार दिया है. 3 दिनों के दिल्ली दौरे के दौरान नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय स्तर के तमाम नेताओं से मुलाकात की.
क्या है बिहार CM नीतीश कुमार का मिशन 2024: बता दें कि नीतीश कुमार उनसभी दलों को एक मंच पर लाना चाहते हैं जो भाजपा के विरोधी हैं या उनके साथ मिलकर काम नहीं करते. जेडीयू की रविवार को हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी पार्टी ने देश भर में विपक्षी दलों को एकजुट करने को लेकर जमीन तैयार करने और विभिन्न दलों के नेताओं से मिलने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया है. इधर, जेडीयू भी उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्ष के राष्ट्रीय चेहरे के तौर पर पेश कर रही है. पिछले दिनों नीतीश कुमार और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात हुई थी. राव पटना आए थे.