ETV Bharat / state

बाघों के संरक्षण के लिए कोलकाता के दंपत्ति का अनोखा अभियान, बाइक से दौरा कर दे रहे संदेश - Bihar News

एक दंपत्ति बाघों के संरक्षण के लिए पूरे देश में बाइक से जागरुकता अभियान चला रहै हैं. इस यात्रा के दौरान पटना पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि 15 फरवरी 2019 से कोलकाता से बाइक पर इस मिशन के लिए निकला हूं.

दंपत्ति
author img

By

Published : May 13, 2019, 6:08 PM IST

पटना: कोलकत्ता के एक दंपत्ति ने बाघ के संरक्षण के लिए अनूठा पहल किया है. पूरे देश में रजिन्द्र दास और उनकी पत्नी गीतांजलि बाइक से भ्रमण कर लोगों को बाघ संरक्षण के लिए जागरूक कर रहे हैं. इसी क्रम ये दंपत्ति पटना पहुंचे हैं. ईटीवी संवाददाता से खास बात करते हुए दंपत्ति ने कहा कि वो वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए देशभर में अभियान चला रहे हैं.

यात्रा को लेकर रजिन्द्र दास ने कहा कि वो 15 फरवरी 2019 से कलकत्ता से बाइक से इस मिशन पर निकले हैं. पूरे देश में घूम कर वन्य प्राणियों का संरक्षण और बाघ बचाने के लिए अभियान चला रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने अबतक 9 राज्यों का दौरा किया है.

बाघ संरक्षण के लिए दंपत्ति चला रहे अभियान

बाघों के संरक्षण के लिए चला रहे मुहिम

इस अभियान के तहत बिहार 10वां राज्य है. इसके बाद यूपी और दूसरे बचे राज्यों के दौरे पर वो निकलेंगे. उन्हें जनवरी 2020 तक वापस कोलकत्ता पहुंचना है. आपको बता दें कि रजिन्द्र दास वन विभाग में कार्यरत भी हैं.

पटना: कोलकत्ता के एक दंपत्ति ने बाघ के संरक्षण के लिए अनूठा पहल किया है. पूरे देश में रजिन्द्र दास और उनकी पत्नी गीतांजलि बाइक से भ्रमण कर लोगों को बाघ संरक्षण के लिए जागरूक कर रहे हैं. इसी क्रम ये दंपत्ति पटना पहुंचे हैं. ईटीवी संवाददाता से खास बात करते हुए दंपत्ति ने कहा कि वो वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए देशभर में अभियान चला रहे हैं.

यात्रा को लेकर रजिन्द्र दास ने कहा कि वो 15 फरवरी 2019 से कलकत्ता से बाइक से इस मिशन पर निकले हैं. पूरे देश में घूम कर वन्य प्राणियों का संरक्षण और बाघ बचाने के लिए अभियान चला रहे हैं. उनका कहना है कि उन्होंने अबतक 9 राज्यों का दौरा किया है.

बाघ संरक्षण के लिए दंपत्ति चला रहे अभियान

बाघों के संरक्षण के लिए चला रहे मुहिम

इस अभियान के तहत बिहार 10वां राज्य है. इसके बाद यूपी और दूसरे बचे राज्यों के दौरे पर वो निकलेंगे. उन्हें जनवरी 2020 तक वापस कोलकत्ता पहुंचना है. आपको बता दें कि रजिन्द्र दास वन विभाग में कार्यरत भी हैं.

Intro:वन्यप्राणी सरंक्षण का बिडा उढाये ये बंगाली दंपति पुरे देश मे बाईक से घूम घूम कर जन जागरण अभियान चला रहै है,
बंगाली परिवार से जुडे कलकत्ता निवासी गितांजलि और रजिन्द्र दास अब तक दस राज्यो मे बाईक से घूम कर लोगो को जागरूक कर रहे है

पटना से शशि तुलस्यान कि एक खास रिपोर्ट:--


Body:15 फरवरी 2019 से कलकत्ता से बाईक से रवाना हुए बंगाली दंपति पुरे देश भर मे घूम घूम कर वन्य प्राणियों को संरक्षण देने जिसमे बाघ बचाओ अभियान चला रहे है,अब तक नौ राज्यो मे जनजागरण कर आज दसवें राज्य बिहार मे प्रवेश किया है जहाँ भागलपुर, मुंगेर होते कई जिलो मे भ्रमण कर पटना पहूंचे है,रजिन्द्र दास कि माने तो बिहार के बाद यूपी उसके बाद अन्य बचे राज्यों मे जागरूकता अभियान चलाकर जनवरी तक फिर वापस अपने कलकत्ता पहूंचना है,उसके बाद कुछ दिनों का रेस्ट करके फिर पुनः विदेशो मे वन्यप्राणी संरक्षण का जनजागरण लिये जायेंगे


Conclusion:JOURNEY FOR TIGER....


जंगल के आस पास के ईलाको मे एवं शहरी क्षेत्र मे जा कर उन्हे वन्यप्राणी को संरक्षण करने एवं बाघ को बचाने की मुहीम चला रहै है,बताया जाता है कि रजिन्द्र दास वन विभाग मे एक कर्मचारी के रूप में कार्यरत है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.