पटना: समाज कल्याण विभाग के विशेष सचिव द्वारा बुधवार को पटना के सभी प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर वृहद जांच अभियान चलाया गया. जांच के बाद सरकार की योजना लाभुकों तक कितनी पहुंच रही है उसकी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजनी है.
आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच
आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच से हड़कंप मच गया. सरकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंच रहा है या नहीं इसकी जांच की गई. लाभुकों को केंद्रों के काम में क्या परेशानी आती है. सरकारी योजनाएं सही तरीके से उन तक पहुंच रही है या नहीं इन सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए वृहद पैमाने पर यह जांच की गई है. लाभुकों के घर जाकर भी जांच टीम ने उनसे बात की.
11 बिंदुओं पर जांच
जांच में राशन का वितरण, लाभुकों के खाते में डीवीटी अंतरण, ईसीसीई संबंधी कार्य वृद्धि, अनुश्रवण एवं होम विजिट की जांच के लिए आंगनवाड़ी केंद्रों में जाकर जांच की गई. साथ ही लाभुकों के आवास पर जाकर सरकार के विभिन्न योजनाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली गई. समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे सरकार की विभिन्न योजनाओं की समय-समय पर समीक्षा होती रहती है. जिसको लेकर बुधवार को पटना के तमाम प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों पर वृहद रूप से एक टीम बनाकर जांच करवाई गई.