पटना: राजधानी में शराब माफिया पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए अपने कारोबार को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी शराब बंद होने का नाम नहीं ले रहा है. वहीं पालीगंज अनुमंडल मुख्यालय नगर बाजार में डॉ कलाम चौक के पास एक घर से पुलिस ने छापेमारी कर 87 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त किया है. हालांकि शराब कारोबारी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए.
इसे भी पढ़ें: आतंकी संगठन से संबंध रखने के आरोप में दो बेटे गिरफ्तार, पिता ने कहा- निर्दोष हैं मेरे बच्चे
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि रानीतलाब की ओर जाने वाली सड़क पर डॉ कलाम चौक के पास डब्लू सिंह के मकान में भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ मो. तनवीर अहमद के नेतृत्व में मुख्यालय थाना इंस्पेक्टर सुनील कुमार दलबल के साथ मकान को घेर लिया. साथ ही सघन जांच शुरू कर दी.
अंग्रेजी शराब का खेप बरामद
छापेमारी में दो-तीन कमरों की तलाशी के बाद अंदर के कमरे से अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की गई है. पुलिस ने सभी शराब के कार्टन को जब्त कर पिकअप वाहन पर लादकर थाने ले गई.
ये भी पढ़ें: भागलपुर: नाथनगर रेलवे स्टेशन के करीब ट्रैक पर मिला बम, ट्रेन परिचालन बंद
जल्द से जल्द की जाएगी कार्रवाई
पालीगंज एसडीपीओ मो. तनवीर अहमद ने पूछने पर बताया कि-
रानीतलाब रोड में डब्लू सिंह के मकान में रखे 87 कार्टन में रखे 4 हजार बोतलों में 800 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. मकान मालिक पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए विधि कार्रवाई की जाएगी. - मो. तनवीर अहमद, एसडीपीओ