पटना: मसौढ़ी अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर लगातार कोविड जांच की जा रही है. जहां नए संक्रमित मरीजों की मिलने की दोगनी रफ्तार हो गई है. मंगलवार को 40 नए मरीज मिले हैं. वहीं, अब तक एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 850 हो चुका है. अनुमंडल में संक्रमितों मरीजों की संख्या को देखते हुए 15 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी
मसौढ़ी प्रखंड:
आरटीपीसीआर:-00
एंटीजन:-100
टीकाकरण:-72
पॉजीटिव:-12
धनरूआ प्रखंड:-
आरटीपीसीआर:-75
एंटीजन:-25
टीकाकरण:-50
पॉजीटिव:-03
पुनपुन प्रखंड:-
आरटीपीसीआर:-00
एंटीजन:-116
टीकाकरण:-148
पॉजीटिव:-18
अनुमंडल अस्पताल:-
आरटीपीसीआर:-90
एंटीजन:-36
टीकाकरण:-30
पॉजीटिव:-07