पटना: सीबीएसई बोर्ड ने सोमवार को दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया. बिहार की बात करें तो इसमें बेटियों ने एक बार फिर से बाजी मारी है. टॉप थ्री में 23 छात्रों में 16 छात्राएं है.
पटना डीएवी के प्रियांशु कुमार ने 99% मार्क्स लाकर टॉप किया है. प्रियांशु ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वह गणित का टॉपर विद्यार्थी रहा है और आगे चलकर इंजीनियरिंग करना चाहता है और एस्ट्रोनॉमी कर दुनिया में नाम करना चाहता है.
श्रुति झा बनी सेकेंड टॉपर
वहीं, 98.08% अंक लाकर सेकेंड टॉपर बनी श्रुति झा ने कहा कि वह डॉक्टर बनना चाहती है. साथ ही आदित्य राज आनंद 97% अंक लाकर तीसरे नंबर पर रहे. वहीं, मुमताज अली ने 96.6, अक्षरा सिंह ने 96.4 और सुहानी सिंह ने 96.4 प्रतिशत अंक लाकर बिहार का नाम रोशन किया.
27 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
बता दें कि सीबीएसई ने 2 फरवरी से 29 मार्च तक 27 लाख छात्रों के लिए दसवीं बोर्ड का एग्जाम आयोजित किया था, साल 2018 में कक्षा दसवीं परीक्षा के लिए रजिस्टर करने वाले छात्रों में से 86.70% छात्रों ने एग्जाम क्वालीफाई किया था. वहीं, हाल में ही जारी हुए 12वीं के नतीजे का रिजल्ट 83.4% रहा था.