नालंदा: जिले में सातवें चरण का मतदान जारी है. इसी बीच नालंदा के बूथ संख्या 299 पर मतदान हिंसक रुप में तब्दील हो गया. दरअसल, यहां के लोगों ने मतदान ना करने की ठानी थी. लेकिन, यह मामूली बात इस कदर बढ़ गई कि अंजाम मार-पीट तक आ पहुंचा.
मीडियाकर्मियों से की हाथापाई
आक्रोशित लोगों ने पहले तो पुलिसकर्मियों को मारा-पीटा. उसके बाद मामला शांत कराने गए राजगीर बीडीओ को भी मारपीट कर बंधक बना लिया. इनलोगों ने पोलिंग परिसर में हंगामा किया. साथ ही ईवीएम मशीन को भी तोड़ दिया. घटना में काफी सामानों को क्षति पहुंची है. इस दौरान लोगों ने मीडियाकर्मियों से भी हाथापाई की.
यहां-यहां भी हुई हिंसा
- वहीं सासाराम संसदीय क्षेत्र के भभुआ विधानसभा के परसिया स्थित बूथ संख्या 67 पर तीन लोगों ने बूथ पर तैनात जवानों पर हमला किया था. इस घटना में एक जवान बुरी तरह से घायल हुआ.
- साथ ही जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र में हवाई फायरिंग की घटना हुई. अतरी के पंडितपुर सोहारी में बूथ संख्या 264 पर पुलिस ने एक राउंड हवाई फायरिंग की. यहां पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मची.